दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फारूक अब्दुल्ला PSA के तहत हिरासत में लिए गए - जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला

सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला को न्यायालय के समक्ष पेश किए जाने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई की. कोर्ट ने केंद्र और राज्य को नोटिस जारी किया है. पढे़ं विस्तार से...

फारूक अब्दुल्ला

By

Published : Sep 16, 2019, 2:38 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 8:02 PM IST

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को सोमवार को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में ले लिया गया.

इतना ही नहीं, जिस स्थान पर अब्दुल्ला को रखा जाएगा उसे एक आदेश के जरिए अस्थायी जेल घोषित कर दिया गया है.

सुरक्षा के मद्देनजर अब्दुल्ल के घर के पास जाने वालों रास्तों को बंद कर दिया गया.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

पीएसए के तहत किसी भी व्यक्ति को बिना किसी मुकदमे के दो साल तक हिरासत में रखा जा सकता है.

श्रीनगर से लोकसभा सांसद फारूक अब्दुल्ला 5 अगस्त से घर में नजरबंद हैं, जब भारत सरकार ने कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था.

पढ़ें-SC ने फारुख अब्दुल्ला की हिरासत पर केंद्र से मांगा जवाब

हाल ही में, नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसदों को फारूक और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला से मिलने की अनुमति दी गई थी, लेकिन इस प्रतिबंध के साथ कि वे मुलाकात के बाद मीडिया के साथ बातचीत नहीं कर सकते.

न्यायाधीश संजीव कुमार ने सांसदों जस्टिस (रिटायर्ड) हसनैन मसूदी (अनंतनाग) और अकबर लोन (बारामूला) द्वारा दायर की गई याचिका के बाद अनुमति दी थी.

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र और जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन को नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख की नजरबंदी पर नोटिस भी जारी किया.

Last Updated : Sep 30, 2019, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details