दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हम भारत में अपनी मर्जी से रहेंगे, किसी के गुलाम नहीं : फारुक अब्दुल्ला - lok sabha chunaav

फारुक अब्दुल्ला ने पीएम मोदी पर साधा निशाना. कहा- हम जब महाराज के गुलाम नहीं बने तो आपके क्या बनेंगे ?

रैली को सम्बोधित करते फारुक अब्दुल्ला

By

Published : Apr 7, 2019, 9:13 PM IST

Updated : Apr 8, 2019, 12:08 AM IST

श्रीनगर: एक रैली को सम्बोधित करते हुए नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी वाले आज हमसे कहते हैं कि अगर आपको हिंदुस्तान में रहना है तो जिस तरह हम कहेंगे आपको उस तरह रहना होगा.

फारूक अब्दुल्ला रैली सम्बोधित करते हुए

उन्होंने कहा मोदी जी आप हमारे मालिक नहीं हैं. हम अगर रहेंगे तो अपने हक से रहेंगे और जो चाहेंगे वो करेंगे तुम हमारे मालिक नहीं हो बल्कि हम खुद अपने मालिक हैं इतना ही नहीं उन्होंने कहा एक पुलिस वाला जो कानून की रक्षा कर रहा था मोदी के बदमाशों ने उसे मार डाला. तब आपने आंसू नहीं बहाया.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: NH पर आम लोगों की आवाजाही रोके जाने से भड़के महबूबा-फारूक

जब कश्मीरियों पर हमले हो रहे थे तो क्या आपने आवाज़ उठायी क्या आपने दिल जोड़े आप समझते हैं कि हम आपके गुलाम हैं. हम जब महाराज के गुलाम नहीं बने तो आपके क्या बनेंगे ?

उन्होंने कहा कि आज मोदी जी ने सड़क बंद कर ली है जबकि कारगिल की लड़ाई के दौरान भी सड़के बंद नहीं हुई थी. सच तो यह है कि आज मोदी अपने वादे पूरे करने में फेल हो गए .

उन्होंने कहा कि मैं जनता था कि चुनाव से पहले मोदी पाकिस्तान पर छोटा सा हमला करके इस तरह पेश करेगा जैसे कोई हनुमान आ गया.

उन्होंने आरएसएस पर भड़ास निकालते हुए कहा कि गांधी को मारने वाले यह ही लोग हैं जो आज दिल्ली में हुकुमत कर रहे हैं.

फारुक अब्दुल्ला का बयान
Last Updated : Apr 8, 2019, 12:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details