दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी, शाह लोगों के सबसे बड़े दुश्मन : फारूक अब्दुल्ला - amit shah

फारूक अब्दुल्ला ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी और अमित शाह देश को बांटना चाहते हैं और वो लोगों के सबसे बड़े दुश्मन हैं.

फारुक अब्दुल्ला और पीएम मोदी

By

Published : Apr 14, 2019, 11:10 PM IST

श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को लोगों का सबसे बड़ा दुश्मन करार दिया. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी चाहते हैं कि देश बंट जाये.

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी मीर बाहरी दल में जनसभा को संबोधित करते हुए की.

अब्दुल्ला ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी और शाह लोगों के सबसे बड़े दुश्मन है जो जाति, पंथ और धर्म के आधार पर देश को विभाजित करने में विश्वास करते हैं. लेकिन लोगों ने भाजपा के विभाजनकारी एजेंडे में नहीं फंसने का मन बना लिया है.'

पढ़ें- फारूक बोले, लोस चुनाव तय करेंगे कि जम्मू-कश्मीर 'गरिमा के साथ संघ का हिस्सा रह पाएगा या नहीं'

नेशनल कांफ्रेस के संरक्षक ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह भावनात्मक मुद्दों को उछालकर लोगों का ध्यान बांटना चाहती है.

उन्होंने आरोप लगाया, 'ये लोग भारतीय संविधान के बुनियादी ढांचे को बदलना चाहते है जिसमें सभी को बराबरी का अधिकार और अवसर प्रदान किया गया है.... यह वही संविधान है जो हमारे राज्य को संवैधानिक सुरक्षा प्रदान करता है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details