दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंदियों की रिहाई को सभी दल आएं एकसाथ : फारूक अब्दुल्ला - नेशनल कांफ्रेंस

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को हाल ही में रिहा कर दिया गया है.अब फारुक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के सभी दलों से एक जुट होकर बाकि बचे लोगों की रिहाई के लिए सरकार पर दबाव बनाने का आह्वान किया है. पढ़ें विस्तार से

etvbharat
फारुक अब्दुल्ला

By

Published : Mar 15, 2020, 2:30 PM IST

Updated : Mar 15, 2020, 3:21 PM IST

श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने आज पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य के सभी दलों से केंद्र शासित प्रदेश के बाहर जेलों में रखे गए सभी लोगों को 'मानवीय' आधार पर वापस लाने के लिए केंद्र सरकार पर एकजुट होकर दबाव बनाने की अपील की है.

शुक्रवार को रिहा होने के बाद अपने पहले बयान में वर्तमान लोकसभा सांसद अब्दुल्ला ने कहा, 'इससे पहले कि राजनीति हमें विभाजित करे, मैं राज्य के सभी दलों के नेताओं से अपील करता हूं कि केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर के बाहर जेलों में रखे गए सभी लोगों को वापस लाने के लिए एकजुट हो कर आह्वान करें.'

शाह से मुलाकात के बाद बुखारी बोले- जल्द रिहा होंगे जम्मू-कश्मीर में नेता

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, 82 वर्षीय अब्दुल्ला ने कहा, 'जबकि, हम उन सभी को जल्द से जल्द रिहा देखना चाहते हैं, उन सभी को जम्मू-कश्मीर स्थानांतरित किया जाना चाहिए. यह एक मानवीय मांग है और मुझे आशा है कि अन्य लोग इस मांग को भारत सरकार के सामने रखने में मेरा साथ देंगे.'


Last Updated : Mar 15, 2020, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details