दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन-2 : हिमाचल प्रदेश और पंजाब में जारी हैं कृषि गतिविधियां

कोरोना संकट के बीच देशभर में चल रहे लॉकडाउन-2 के दौरान हिमाचल प्रदेश और पंजाब में कृषि गतिविधियां जारी हैं. इस दौरान किसान पूरी सावधानी बरतने के साथ-साथ गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों का पालन भी कर रहे हैं.

ETV BHARAT
खेतों में काम करता किसान

By

Published : Apr 18, 2020, 12:28 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉलडाउन का दूसरा चरण जारी है और पंजाब व हिमाचल प्रदेश में कृषि गतिविधियां भी जारी हैं. किसानों द्वारा चेहरे को ढकने और उपकरणों को साफ करने जैसी सावधानी बरती जा रही है.

फसल कटाई के मौसम में इन कृषि प्रधान राज्यों में कृषि गतिविधियां तेज गति से चल रही हैं. किसान अपने दिन-प्रतिदिन के कृषि कार्यों में सावधानी बरत रहे हैं.

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में शिमला के किसानों ने अगली फसल के लिए भूमि की तुलाई शुरू कर दी है.

पंजाब के संगरूर में एक किसान ने फसल काटते हुए कहा कि वह भारत सरकार के शुक्रगुजार है, जिसने कृषि कार्यों को सही समय पूरा करने के लिए अनुमति दे दी है.

पंजाब में 15 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है और सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दो दिन में रिकॉर्ड 36,077 मीट्रिक टन की खरीद की गई है.

पढ़ें-भारत में कोरोना : संक्रमित लोगों का आंकड़ा 14 हजार के पार, मृतकों की संख्या 480 तक पहुंची

गौरतलब है कि भारत सरकार ने मार्च में 1.70 लाख करोड़ राहत पैकेज की घोषणा की थी. जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारियों, महिला जन-धन लाभार्थियों, प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों को कवर किया जाएगा. साथ ही यह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत वंचित नागरिकों को मुफ्त खाद्यान्न भी प्रदान करता है.

भारत सरकार के अनुसार 32 करोड़ से अधिक गरीबों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 29,352 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मिली है.

बीते 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत के प्रयासों को जारी रखते हुए 3 मई तक लॉकडाउन के विस्तार की घोषणा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details