पाली :राजस्थान में पाली स्थित जवाई बांध से सिंचाई और पेयजल के लिए जल बंटवारे को लेकर सात अक्टूबर को जल वितरण कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें किसानों को दिए गए चार हजार एमसीएफटी पानी में से 100 एमसीएफटी पानी बाद में दिए जाने की शर्त रखी गई थी. इस निर्णय से किसानों का रोष व्याप्त है. किसानों का कहना है कि वह कम पानी लेने के लिए तैयार नहीं हैं.
किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में आज किसान आंदोलन कर प्रशासन से 100 एमसीएफटी पानी देने की मांग करेंगे. इस महापड़ाव में अधिक से अधिक किसान पहुंचेगे, इसके लिए समिति अध्यक्ष जयेन्द्र सिंह गलथनी समेत जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षों ने मंगलवार को जवाई कमांड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया है और किसानों के साथ बैठक की है.
समिति अध्यक्ष गलथनी ने बताया कि प्रशासन ने पहले किसानों को सिंचाई के लिए चार हजार एमसीएफटी पानी देने का निर्णय लिया था, लेकिन जब पानी देने के दिनों के निर्धारण के लिए जल संशाधन विभाग और जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षों की बैठक हुई तो सिंचाई के लिए किसानों को 100 एमसीएफटी पानी कम देने की बात कही गई. इस दौरान किसनों ने बैठक का विरोध भी किया था.