दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्रैक्टर परेड को सशर्त अनुमति, गड़बड़ी फैलाने की फिराक में पाकिस्तान  : दिल्ली पुलिस - tikri border tractor parade

किसानों ने गणतंत्र परेड के लिए अपना रूट दिल्ली पुलिस को लिखित में दे दिया है. पुलिस ने तीन रूटों पर अनुमति प्रदान कर दी है. किसानों के मुताबिक वे चार बॉर्डर से दिल्ली प्रवेश करना चाहते थे.. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दीपेंद्र पाठक ने बताया है कि ट्रैक्टर परेड के दौरान भ्रम पैदा करने के लिए पाकिस्तान ने 308 ट्विटर हैंडल तैयार किए हैं.

route-in-delhi
route-in-delhi

By

Published : Jan 24, 2021, 5:30 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 6:59 PM IST

नई दिल्ली/सोनीपत :किसान यूनियन के नेताओं और दिल्ली पुलिस के बीच 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड को लेकर सहमति बन गई है. पुलिस ने तीन रूटों पर परेड की अनुमति प्रदान कर दी है. इन तीनों बार्डर पर बैरिकेड हटाए जाएंगे. पुलिस ने कुछ शर्तें भी लगाईं हैं. ट्रैक्टर के साथ ट्रॉली लाने पर मनाही है.दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दीपेंद्र पाठक ने कहा कि इस परेड में गड़बड़ी फैलाने के लिए पाकिस्तान ने 308 ट्वीटर हैंडल बनाए हैं. इन पर पुलिस की नजर बनी हुई है. किसानों को भी पूरी सावधानी बरतनी होगी.

गणतंत्र दिवस समारोह के बाद ट्रैक्टर परेड

दिल्ली पुलिस के खुफिया विभाग में स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस (सीपी, इंटेलिजेंस) देपेंद्र पाठक ने कहा कि खुफिया और विभिन्न अन्य एजेंसियों के माध्यम से, हमें ट्रैक्टर रैली में गड़बड़ी पैदा करने के लिए लगातार इनपुट मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड को बाधित करने के लिए पाकिस्तान से 13 से 18 जनवरी तक 300 से अधिक ट्विटर हैंडल बनाए गए. दीपेंद्र पाठक ने कहा कि किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू होगी.

इससे पहले पहले किसानों ने दावा किया था कि उन्हें परेड के लिए दिल्ली पुलिस की मंजूरी मिल गई है. दिल्ली पुलिस ने तब कहा था कि रूट पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.

रूट चार्ट.

सिंघु बॉर्डर ट्रैक्टर परेड रूट

किसानों ने इसे किसान गणतंत्र परेड का नाम दिया है. किसानों के ट्रैक्टर परेड के रूट के मुताबिक किसान सिंघु बॉर्डर से दिल्ली में 10 किलोमीटर भीतर दाखिल होंगे. इसके बाद संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, बवाना, कंझावाला, कुतुबगढ़ होते हुए चंडी बॉर्डर पहुंचेंगे. फिर हरियाणा में दाखिल होंगे और वापस सिंघु बॉर्डर आएंगे. किसानों के मुताबिक 100 किलोमीटर के इस मार्च का 45 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में होगा.

रूट प्लान.

टिकरी बॉर्डर ट्रैक्टर परेड रूट

किसान टिकरी बॉर्डर से नांगलोई जाएंगे. फिर वहां से बापरोला गांव होते हुए नजफगढ़ पहुंचेंगे. इसके बाद किसानों की ट्रैक्टर परेड झारोडा बॉर्डर पहुंचेगी. यहां से किसान ट्रैक्टरों के साथ रोहतक बाईपास (बहादुरगढ़) पहुंचेंगे और उसके बाद असोदा होते हुए वापस टिकरी बॉर्डर आएंगे.

रूट प्लान.

गाजीपुर बॉर्डर ट्रैक्टर परेड रूट

गाजीपुर बॉर्डर से किसानों की ट्रैक्टर परेड 14 किलोमीटर दूर अपसरा बॉर्डर पहुंचेगी. यहां से किसान हापुर रोड होते हुए आईएमस कॉलेज जाएंगे. आईएमस से किसानों के ट्रैक्टर लाल कुआं होते हुए वापस गाजीपुर बॉर्डर आएंगे.

रूट प्लान.

चिल्ला बॉर्डर ट्रैक्टर परेड रूट

चिल्ली बॉर्डर से किसान क्राउन प्लाजा रेड लाइट पहुंचेंगे. यहां से किसानों के ट्रैक्टर डीएनडी फ्लाईओवर से होते हुए दादरी रोड की ओर जाएंगे. वहां से किसान सीधा चिल्ला बॉर्डर वापस आएंगे.

ये भी पढे़ं-26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड को दिल्ली पुलिस से हरी झंडी, 2 लाख से अधिक ट्रैक्टर होंगे शामिल

Last Updated : Jan 24, 2021, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details