दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - bengal vidhan sabha elections

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Dec 16, 2020, 7:17 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.प. बंगाल में ममता को बड़ा झटका, शुभेंदु अधिकारी ने दिया इस्तीफा

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तृणमूल विधायक के रूप में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है. शुभेंदु का इस्तीफा तृणमूल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

2. शुभेंदु के इस्तीफे से भाजपा उत्साहित, कहा- बिखर रही तृणमूल, पार्टी में स्वागत

वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे के बाद भाजपा के खेमे में उत्साह दिख रहा है. भाजपा उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने कहा है कि तृणमूल ताश के पत्तों की तरह बिखर रही है. उन्होंने कहा कि हर दिन कोई न कोई टीएमसी से अलग हो रहा है और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहा है. कैलाश विजयवर्गीय ने भी शुभेंदु के इस्तीफे के बाद प्रतिक्रिया दी है. विजयवर्गीय ने कहा है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा 200 से अधिक सीटें जीतेगी.

3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे एएमयू के शताब्दी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो लिंक के माध्यम से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे. संस्थान द्वारा जारी बयान के मुताबिक 22 दिसंबर को इस समारोह में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' भी भाग लेंगे.

4. कृषि मंत्री बोले- गुमराह कर रहा विपक्ष, सिंघु बॉर्डर पर किसान की गोली लगने से मौत

ग्वालियर किसान सम्मेलन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पंजाब के किसानों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. दूसरी तरफ आप जैसे किसान नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों का समर्थन करने के लिए इकट्ठा हुए. मैं आप सब का स्वागत और अभिनंदन करना चाहता हूं.

5. गन्ना किसानों के लिए बड़ा फैसला, 3,500 करोड़ रुपये के चीनी निर्यात पर सब्सिडी देगी सरकार

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया है कि केंद्र सरकार ने इस वर्ष गन्ना के बंपर उत्पादन के मद्देनजर चीनी का निर्यात करने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि 60 लाख टन गन्ना निर्यात के बाद सीधे किसानों के खातों में बड़ी रकम जमा कराई जाएगी. केंद्र सरकार ने स्पेक्ट्रम नीलामी को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है.

6. 55 साल बाद भारत-बांग्लादेश के बीच दौड़ेगी ट्रेन, पीएम माेदी-हसीना करेंगे उद्घाटन

भारत-बांग्लादेश के बीच लंबे समय बाद फिर रेल सेवा शुरू होने जा रही है. गुरुवार को हल्दीबाड़ी से चिल्हाटी रूट खोला जाएगा. पीएम मोदी और शेख हसीना उद्घाटन करेंगे.

7. ओवैसी का पलटवार, 'अल्पसंख्यकों का वोट ममता की जागीर नहीं'

एआईएमआईएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लखनऊ में पलटवार किया है. ओवैसी ने कहा, ममता की पार्टी में गड़बड़ चल रही है. वह अपनी पार्टी संभालें. ममता बौखलाहट की शिकार हैं. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों का वोट ममता की जागीर नहीं है.

8. बंगाल विधानसभा चुनाव : हालातों का जायजा लेगी चुनाव आयोग की टीम

डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर सुदीप जैन तीन दिन के बंगाल दौरे पर जा सकते हैं. सुदीप जैन के वरिष्ठ चुनाव अधिकारियों के साथ राज्य के स्थिति की समीक्षा को लेकर बैठक करेंगे.

9. डीआरडीओ की नई तकनीक से भारतीय वायुसेना को मिलेंगी 'छह नई आंखें'

डीआरडीओ ने छह नए एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल प्लेन विकसित किए हैं, जिससे स्वदेशी रक्षा उद्योग को बढ़ावा मिलने के साथ चीन और पाकिस्तान से लगती सीमाओं पर भारतीय वायुसेना की निगरानी क्षमता भी बढ़ाई जा सकेगी.

10. सरकार और किसान कमेटी बनाकर करें चर्चा, मुद्दे को सहमति से सुलझाया जाए : सुप्रीम कोर्ट

किसान आंदोलन का आज 21वां दिन है. किसान जहां अपनी मांग पर डटे हैं. वहीं, सरकार भी पीछे नहीं हट रही है. इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने किसानों को सीमा से हटाने वाली मांग की याचिका पर सुनवाई करते हुए कल तक इसे टाल दिया है. साथ ही सीजेआई ने एक कमेटी गठित करने की बात भी कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details