दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कृषि कानून पर गतिरोध बरकरार, किसान नेताओं और केंद्र के बीच 11वें दौर की वार्ता खत्म - सरकार का प्रस्ताव नामंजूर

किसान आंदोलन
किसान आंदोलन

By

Published : Jan 22, 2021, 7:19 AM IST

Updated : Jan 22, 2021, 10:36 PM IST

17:05 January 22

हम परेड में शांति से शामिल होना चाहते : अमरजीत सिंह

आंदोलन को आगे बढ़ाए जान पर चर्चा

राजकोट में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के सदस्य अमरजीत सिंह और इंद्रपाल ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया. उन्होंने विभिन्न किसान नेताओं के साथ चर्चा की, इस बैठक में आंदोलन को आगे बढ़ाए जान पर भी चर्चा की गई.

अमरजीत सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में गुजरात के मुख्यमंत्री पर भी हमला बोला और कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी कहते हैं कि गुजरात के किसान समृद्ध हैं. फिर भी यदि आप एक बार जब आप किसानों को आंदोलन करने देंगे, तो आपको पता चल जाएगा कि गुजरात के किसान कितना समृद्ध हैं. 

26 जनवरी को हम परेड में शांति से शामिल होना चाहते हैं. हमारी मुख्य मांग कृषि कानून को निरस्त करना और एक नया कानून बनाना है.

किसान नेताओं ने आगे कहा कि किसान आंदोलन को आगे कैसे बढ़ाया जाए इस पर चर्चा की गई. आंदोलन पंजाब से शुरू हुआ था. दिल्ली सीमा पर विभिन्न राज्यों के बड़ी संख्या में किसान मौजूद हैं. किसान केंद्र सरकार के इस कृषि कानून को मौत मान रहे हैं.

15:22 January 22

11वें दौर की पहली राउंड की बैठक खत्म

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पहले राउंड में आज किसानों ने सरकार के सामने रखा अपना पक्ष, सरकार का प्रस्ताव मंजूर नहीं. कानून रद्द से नीचे कुछ मंजूर नहीं. 

  • न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी के लिए कानून की मांग पर भी अड़े हैं किसान.
  • सरकार ने किसान संगठनों को दोबारा आग्रह किया. पांच मिनट की बैठक के बाद ही लिया ब्रेक.
  • सरकार का पक्ष- हमने अपनी तरफ से बेस्ट प्रस्ताव दिया है, पुनः विचार करें किसान संगठन.
  • आंदोलन के प्रति पुलिस के रवैये पर किसान नेताओं ने आपत्ति जताई
  • किसान नेताओं को मिली फोन पर धमकी
  • सोशल मीडिया पर किसान नेताओं की ट्रोलिंग का मुद्दा उठा.

13:26 January 22

कृषि कानूनों पर बैठक शुरू

किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच विज्ञान भवन में कृषि कानूनों पर बैठक शुरू हो गई है. बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सोमप्रकाश मौजूद हैं.

12:12 January 22

किसानों और केंद्र सरकार के बीच आज होने वाली 11वें दौर की वार्ता से पहले विज्ञान भवन में किसान नेता

विज्ञान भवन में किसान नेता

12:03 January 22

ट्रैक्टर रैली तो होगी ही : हन्नान मोल्लाह

अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा सरकार का रवैया थोड़ा और सकारात्मक होगा तो बेहतर हो सकता है. सरकार ने जो प्रस्ताव दिया था उसमें पुराने प्रस्ताव से थोड़ा फर्क था इसीलिए वह प्रस्ताव हम आमसभा में ले गए थे. चर्चा के बाद उन लोगों ने उसे मानने से इनकार कर दिया. 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली को लेकर बातचीत चल रही है. रैली तो होगी ही, सरकार रिंग रोड पर आने से मना कर रही है लेकिन किसान पीछे नहीं हटेगा. हम देखते हैं इसे शांतिपूर्ण तरीके से कहां तक कामयाब किया जा सकता है.

12:01 January 22

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर विज्ञान भवन पहुंचे

11:53 January 22

सरकार के साथ आज होने वाली 11वें दौर की वार्ता के लिए किसान नेता विज्ञान भवन पहुंचे गए हैं.

विज्ञान भवन पहुंचे किसान

11:16 January 22

श्रवण सिंह पंढेर, किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी के महासचिव ने कहा कि सभी ने शाम को ये फैसला लिया कि हम सरकार के प्रस्ताव को खारिज करते हैं. हम बैठक में सरकार को प्रस्ताव को ठुकराने पर अपनी दलील के साथ जवाब देंगे. आज की चर्चा हमारी मांगों पर केंद्रित होगी.

06:44 January 22

किसान आंदोलन का आज 58वां दिन

राकेश टिकैत का बयान

नई दिल्ली : संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार द्वारा कल रखे गए प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है. सरकार की तरफ से कहा गया था कि डेढ़ साल तक क़ानून के क्रियान्वयन को स्थगित किया जा सकता है. किसान यूनियन और सरकार बात करके समाधान ढूंढ सकते हैं.  

इस प्रस्ताव पर फैसला करने के लिए हमारी संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई, जिसमें सरकार के प्रस्ताव को अस्वीकार कर लिया गया है. भारतीय किसान यूनियन के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि मीटिंग जारी है. सरकार का प्रस्ताव अभी अस्वीकार नहीं किया गया है. 

हालांकि, कुछ किसान नेताओं ने कहा कि प्रस्ताव पर अभी अंतिम निर्णय किया जाना बाकी है और सरकार के साथ शुक्रवार को बैठक के बाद अगले कदम पर फैसला होगा. किसान नेता दर्शन पाल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया संयुक्त किसान मोर्चा की आम सभा में सरकार द्वारा रखे गए प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया.'

बता दें, प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के नेताओं और सरकार के बीच आज (22 जनवरी) 11वें दौर की महत्वपूर्ण वार्ता होनी है. इससे पहले पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार रात भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

Last Updated : Jan 22, 2021, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details