दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देवगौड़ा ने प्रधानमंत्री से कहा- किसान राष्ट्र की आत्मा, उनका सम्मान करें - hd devgawda on lockdown

जद (एस) के संरक्षक ने आरोप लगाया कि लॉकडाउन बिना उचित विचार किए लागू किया गया और किसानों, खेतिहर मजदूरों और दिहाड़ी मज़दूरों को भारी मुसीबत में डाल दिया गया.

फोटो
फोटो

By

Published : Apr 14, 2020, 12:44 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी है कि किसान राष्ट्र की आत्मा हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए. इसके साथ ही देवगौड़ा ने किसानों और श्रमिक वर्ग पर लॉकडाउन के प्रभाव को कम करने के उपाय भी सुझाए.

जद (एस) के संरक्षक ने आरोप लगाया कि लॉकडाउन बिना उचित विचार किए लागू किया गया और किसानों, खेतिहर मजदूरों और दिहाड़ी मज़दूरों को भारी मुसीबत में डाल दिया गया.

हालांकि, उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के लिए विभिन्न उपाय करने और राज्य सरकारों और आम जनता को निर्देश जारी करने की खातिर मोदी की सराहना की.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था और लॉकडाउन लगभग दो महीने बाद लागू किया गया.

प्रधानमंत्री मोदी का एलान- देश में तीन मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन

उन्होंने कहा, उचित योजना, तैयारियों और पूर्व विचार के बिना, देश में लॉकडाउन के फैसले ने किसानों और कामगारों को आर्थिक तंगी में डाल दिया है.

पूर्व प्रधानमंत्री ने पिछले सप्ताह कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को भी ऐसा ही एक पत्र लिखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details