दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - raj kapoor

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Jan 27, 2021, 9:05 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. ट्रैक्टर परेड समय से पहले शुरू हुई, भड़काऊ भाषण दिए गए : दिल्ली पुलिस

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर आयोजित ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा पर दिल्ली पुलिस के अधिकारी प्रेस वार्ता कर रहे हैं. हिंसा, अराजकता और उत्पात की घटनाओं में शामिल लोगों के संबध में अहम जानकारी दी जा रही है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने बताया कि किसान नेताओं में शामिल दर्शनपाल सिंह और राकेश टिकैत ने सहमति का उल्लंघन किया. कई बार भड़काऊ भाषण दिए गए.

2. ट्रैक्टर परेड में हिंसा पूर्व नियोजित थी, आंदोलन कमजोर करने की साजिश : संयुक्त किसान मोर्चा

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि ट्रैक्टर परेड में हिंसा पूर्व नियोजित थी. उन्होंने कहा है कि सरकार आंदोलन कमजोर करने की साजिश कर रही है.

3. किसान नेताओं के बीच 'दरार', आंदोलन से अलग हुए दो संगठन

गणतंत्र दिवस के दिन किसान संगठनों के ट्रैक्टर परेड में जमकर उत्पात हुआ. इसके बाद आंदोलन को बिना शर्त समर्थन दे रहे राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के नेता वीएम सिंह ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि वे अपना आंदोलन खत्म करेंगे. वीएम सिंह ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बॉर्डर पर एक प्रेस वार्ता में यह एलान किया. इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने भी किसान आंदोलन से अपना नाम वापस लेने का फैसला लिया है.

4. ट्रैक्टर परेड हिंसा : अब तक 22 FIR, योगेंद्र यादव - राकेश टिकैत पर भी मामला दर्ज

दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर हिंसक प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करना शुरू कर दिया है. एफआईआर में किसान नेताओं के भी नाम शामिल हैं. इनमें योगेंद्र यादव, राकेश टिकैत, वीएम सिंह, तेजिंदर सिंह विर्क के भी नाम हैं. मेधा पाटकर पर भी मामला दर्ज किया गया है.

5. लाल किला हिंसा पर आरोप-प्रत्यारोप और सफाई का दौर, जानें क्या है पंजाब कनेक्शन

कृषि कानूनों के विरोध में ठिठुरती ठंड में 2 महीने से चल रहा किसानों का प्रदर्शन ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसक हो गया. लालकिले पर निशान साहिब लहराया तो पंजाब का जिक्र तो आना ही था. जानिए क्या है पंजाब कनेक्शन.

6. स्किन टू स्किन टच मामले में सुप्रीम कोर्ट की बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर रोक

देश की सर्वोच्च अदालत ने बॉम्बे हाई कोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी है जिसमें उसने नाबालिग लड़की के वक्षस्थल को बिना स्किन टू स्किन टच के छूने के अपराध को पॉक्सो एक्ट के दायरे से बाहर बताया था.

7. संसद कैंटीन में महंगा हुआ खाना, देखें नया रेट

संसद की कैंटीन में अब भोजन महंगा हो गया है. संसद कैंटीन में शाकाहारी भोजन करने के लिए सांसदों को 100 रुपये देने होंगे, वहीं मांसाहारी बुफे 700 रुपये में मिलेगा.

8. ट्रैक्टर परेड हिंसा बोली भाजपा- पंजाब में कांग्रेस ने जानबूझकर किसानों को उकसाया

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि किसान संगठनों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए उत्पात के संबंध में दिल्ली पुलिस जानकारी देगी. उन्होंने कैबिनेट में हुए फैसलों के संबंध में बताया कि कोप्रा के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी की गई है.

9. राजकपूर की पुश्तैनी हवेली दो सौ करोड़ की, पाक ने लगाई डेढ़ करोड़ कीमत

विख्यात फिल्मकार राजकपूर का जन्म जिस हवेली में हुआ था वह पाकिस्तान के पेशावर स्थित किस्सा ख्वानी बाजार में स्थित है. इसके मालिक ने इसे सरकारी रेट पर बेचने से इनकार कर दिया है. हवेली के मौजूदा मालिक का कहना है कि यह दो सौ करोड़ की संपत्ति है, जिसे सरकार मात्र डेढ़ करोड़ में लेना चाहती है.

10. व्यवसाय से लेकर राजनीति तक, कैसे तेजी से बढ़ता गया केडी सिंह का रुतबा

कंवर दीप सिंह उर्फ केडी सिंह, यह नाम आजकल सुर्खियों में है. व्यापार और राजनीतिक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले केडी सिंह इसी नाम से अधिक लोकप्रिय हैं. हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच ने सिंह को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में हिरासत में ले लिया. कौन हैं केडी सिंह और कैसे राजनीति में इन्होंने उड़ान भरी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details