तिरुवनन्तपुरम :केरल के मलप्पुरम जिले में एक गांव के किसान ने पहाड़ी पर धान की खेती करना शुरू किया है. किसान ने पहाड़ी पर ढाई एकड़ क्षेत्र में धान रोपी है. इससे पहले इस मिट्टी में रबर उगाई गई थी.
किसान ने धान की खेती के लिए पहाड़ी पर अच्छी तरह से मिट्टी को तैयार किया. वे यहां और भी कई तरह की फसलों की खेती कर रहे हैं. हालांकि, खेती के लिए उनकी पसंदीदा फसल हमेशा धान रही है.
मलप्पुरम जिले की इस पहाड़ी पर जंगली हाथियों का आना-जाना लगा रहता है. हालांकि, हाथी धान की फसल को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. धान की फसल अब कटाई के लिए तैयार हो गई है.
पढ़ें :-कर्नाटक : पर्यावरण प्रेमी ने पहाड़ी पर लगाए सात हजार पौधे
किसान का कहना है कि धान की खेती में अधिक लाभ की उम्मीद नहीं होती है, लेकिन धान के बिना खेती अपनी पूर्णता की स्थिति प्राप्त नहीं कर पाती है, इसलिए वे धान की खेती करते हैं. उन्होंने बताया कि कृषि भवन द्वारा आयोजित धान की खेती प्रेरणा कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद उन्होंने धान की खेती करनी शुरू की.