अमरावती : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी के इस बयान का राज्य में विरोध शुरू हो गया है कि राज्य की तीन राजधानियों के गठन की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है.
सीएम के इस बयान के बाद वेलगापुडी और अमरावती के किसानों और महिलाओं ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की कि अमरावती को ही राज्य की राजधानी रहने दिया जाए.
जगनमोहन ने मंगलवार को विधानसभा में एक चर्चा का जवाब देते हुए कहा था कि राज्य की तीन राजधानियां बनाई जा सकती हैं. इनमें अमरावती को विधान-संबंधी (लेजिस्लेटिव), विशाखापत्तनम को कार्यकारी (एग्जीक्यूटिव) और कर्नूल को न्यायिक (ज्यूडिशियल ) राजधानी के रूप में विकसित किया जा सकता है.
मुख्यमंत्री ने हालांकि यह भी कहा था कि अंतिम निर्णय केवल विशेषज्ञ समिति के रिपोर्ट के बाद ही लिया जाएगा
फिलहाल मुख्यमंत्री के बयान से ही राज्य में विरोध शुरू हो गया. प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना था कि सरकार के रवैये के कारण महिलाएं सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हुई.
किसानों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार राजधानी पर स्पष्ट बयान नहीं देती.