दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नए साल में रेल यात्रियों को देना होगा ज्यादा किराया, आज से लागू होंगी बढ़ी दरें - मूल यात्री भाड़े में वृद्धि

भारतीय रेल
भारतीय रेल

By

Published : Dec 31, 2019, 7:24 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 2:39 PM IST

19:22 December 31

रेलवे में भाड़ा बढ़ा- जानें पूरा डिटेल

रेलवे में भाढ़ा बढ़ोतरी का विवरण

नई दिल्ली : रेलवे ने साधारण गैर वातानुकूलित, गैर उपनगरीय भाड़े में एक पैसा प्रति किलोमीटर की वृद्धि करने का फैसला किया है. आदेश में कहा गया है कि बढ़ा हुआ किराया एक जनवरी से प्रभावी होगा. रेलवे के आदेश के मुताबिक उपनगरीय भाड़े में कोई वृद्धि नहीं की गई है.

रेलवे के मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार साधारण गैर वातानुकूलित, गैर उपनगरीय भाड़े में एक पैसा प्रति किलोमीटर के हिसाब से वृद्धि की गई है.

उपनगरीय ट्रेनों को किराया वृद्धि से बाहर रखा गया है.

रेलवे के आदेश के अनुसार मेल/एक्सप्रेस गैर वातानुकूलित ट्रेनों के किराए में दो पैसे प्रति किलोमीटर और वातानकूलित श्रेणियों में चार पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है.

किराया वृद्धि में राजधानी, शताब्दी और दूरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेन भी शामिल हैं. 1,447 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली दिल्ली-कोलकाता राजधानी ट्रेन के किराए में चार पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से लगभग 58 रुपये की बढ़ोतरी होगी.

आदेश के अनुसार आरक्षण और सुपरफास्ट शुल्क में कोई बदलाव नहीं होगा. इसके साथ ही पहले ही बुक हो चुकीं टिकटों पर भी भाड़ा वृद्धि लागू नहीं होगी.

Last Updated : Jan 1, 2020, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details