दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फानीः तूफान में 'उड़ी' लड़कियां, उछल गई कार, पलटी बस, छत उड़े - car jumped in fani

ओडिशा में आए फानी ने भयंकर रूप धारण कर लिया है. पूरी तैयार होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. तबाही जैसी स्थिति चारों ओर देखी जा सकती है. वीडियो देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.

ओडिशा में आए तूफान ने किया भयंकर रूप धारण

By

Published : May 3, 2019, 4:52 PM IST

Updated : May 3, 2019, 5:47 PM IST

भुवनेश्वर: चक्रवाती तूफान ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है. प्रभावित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हालात ऐसे हैं कि कुछ जगहों पर तेज हवा ने लड़कियों को उड़ा दिया. कहीं बिल्डिंग गिरी है, तो कहीं कार हवा में उड़ गई.

आप वीडियो में देख सकते हैं कि चक्रवाती तूफान ने चारों ओर कहर बरपा दिया है. ऊंची बिल्डिंग बनाने में प्रुयक्त क्रेन कई घरों पर जाकर गिर गया. कई घर टूट गए. घर की छत भी उज़ड गई है.

घर के बाहरी शीशे चकनाचूर हो गए. सड़कों पर पेड़ घास की तरह गिर गए हैं. बिजली के खंबे टूट चुके हैं. चारों ओर तबाही जैसा मंजर है. रेलवे स्टेशन बुरी तरह से प्रभावित हो गए. उसकी छत गिर गए.

ओडिशा में आए फानी तूफान की वीडियो

पढ़ेंः LIVE : चक्रवाती तूफान फानी का तांडव, 5 की मौत, 12 लाख लोग शिफ्ट

लोग बचने के लिए इधर-उधर दौड़ते हुए दिख रहे हैं. वे चीख रहे हैं, चिल्ला रहे हैं. तूफान के कारण कई पेड़ उखड़ गये और झोपड़ियां तबाह हो गई.

फानी तूफान की दूसरी वीडियो
अत्यधिक प्रचंड चक्रवाती तूफान फोनी ने सुबह करीब आठ बजे पुरी में दस्तक दी.

फोनी का अर्थ है ‘सांप का फण.

भारी बारिश के साथ प्रचंड हवा ने तीर्थ नगरी में झोपड़ियों को लील लिया. भारी बारिश के कारण प्रभावित इलाकों में स्थित घर डूब गये.

20 सालों में यह सबसे प्रचंड तूफान है. इसका असर कितना हुआ, अभी इसक अंदाजा तो नहीं लगाया जा सकता है. लेकिन इसकी भयावहता बता रही है कि बड़ी क्षति जरूर हुई है.

Last Updated : May 3, 2019, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details