दिल्ली

delhi

ओडिशा ने चक्रवात प्रभावित किसानों, मछुआरों के लिए 1600 करोड़ रूपये के पैकेज की घोषणा की

By

Published : May 11, 2019, 11:19 PM IST

Updated : May 12, 2019, 7:01 AM IST

ओडिशा सरकार ने चक्रवाती तूफान 'फोनी' से प्रभावित किसानों, मछुआरों और अन्य को आजीविका सहायता के लिए 1600 करोड़ रूपये के पैकेज की शनिवार को घोषणा की.

चक्रवात के बाद का दृश्य.

भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार ने चक्रवाती तूफान 'फोनी' से प्रभावित किसानों, मछुआरों और अन्य को आजीविका सहायता के लिए 1600 करोड़ रूपये के पैकेज की शनिवार को घोषणा की.

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पैकेज की घोषणा की. इसमें उन लोगों के लिए सहयोग भी शामिल है जो पशुपालन, मत्स्यपालन, हथकरघा और हस्तशिल्प पर निर्भर हैं.

पटनायक ने कहा कि हाई स्कूल स्तर तक स्कूली परीक्षा का शुल्क प्रभावित इलाकों में माफ कर दिया जाएगा.

पढ़ेंः आंध्र प्रदेश: सड़क हादसे में 13 की मौत

उन्होंने चक्रवात के मद्देनजर सहायता पाने के लिए एक वेब पोर्टल भी शुरू किया.

गौरतलब है कि तीन मई को चक्रवाती तूफान फोनी ने ओडिशा तट पर दस्तक दी थी. इस आपदा में 43 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा खड़ी फसल, फलों के बाग, सब्जियों और अन्य नकदी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है.

Last Updated : May 12, 2019, 7:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details