भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार ने चक्रवाती तूफान 'फोनी' से प्रभावित किसानों, मछुआरों और अन्य को आजीविका सहायता के लिए 1600 करोड़ रूपये के पैकेज की शनिवार को घोषणा की.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पैकेज की घोषणा की. इसमें उन लोगों के लिए सहयोग भी शामिल है जो पशुपालन, मत्स्यपालन, हथकरघा और हस्तशिल्प पर निर्भर हैं.
पटनायक ने कहा कि हाई स्कूल स्तर तक स्कूली परीक्षा का शुल्क प्रभावित इलाकों में माफ कर दिया जाएगा.