दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीनगर के संडे मार्केट में पसरा सन्नाटा, सड़कों पर नहीं निकले लोग - श्रीनगर के बाजार

घाटी में तीन हफते से लगे कर्फयू के कारण वहां के बाजारों की रौनक खत्म हो गई है. जिन बाजारों में कभी भारी भीड़ देखने को मिलती थी आज वहां सन्नाटा पड़ा हुआ है. जानें पूरा विवरण

श्रीनगर को बाजारों में सन्नाटा

By

Published : Aug 25, 2019, 8:33 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 6:06 AM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में हर रविवार को लगने वाला 'संडे मार्केट' पिछले तीन हफ्तों से सूनसान और वीरान पड़ा हुआ है. जहां इस बाजार में भारी भीड़ रहती थी आज वहां सन्नाटा पसरा हुआ है.

इस बाजार में श्रीनगर के टीआरसी डल गेट इलाके से लेकर लाल चौक तक सैंकड़ों दुकानें लगाई जाती हैं जहां हजारों लोग खरीदारी करने आते हैं. लेकिन हालात यह हैं कि आज इस बाजार में न तो दुकानें लगी हैं और न ही कोई खरीदार खरीदारी करने आया है.

जानकारी देते संवाददाता

गौरतलब है कि संडे मार्केट में अलग-अलग सामान बेचा जाता है जिसे खरीदने के लिए दूर दूर से यहां आया करते थे.

पढ़ें- श्रीनगर : राज्यपाल बोले- यहां आकर राजनीति करना सही नहीं

संडे मार्केट की वजह से यहां हर रविवार को गहमागहमी रहती है, जो रात तक रहती है. इस बाजार में दुकानदार भी काफी मुनाफा कमाते हैं.

बता दें कि अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद घाटी में सख्त पाबंदियां लगा दी गई थीं, जिसका असर रोज मर्रा के जीवन पर पड़ा रहा है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 6:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details