तिरुवनंतपुरम :मलयालम के मशहूर कवि एवं गीतकार अनिल पनाचूरन का रविवार रात को एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया. अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी.
कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद पनाचूरन (55)का कोल्लम जिले के अस्पताल में उपचार चल रहा था. हालांकि, बाद में उन्हें देर शाम करीब सात बजकर 20 मिनट पर तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में लाया गया था.
सूत्रों ने बताया, 'शाम करीब आठ बजकर 20 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.'