दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मलयालम के मशहूर कवि अनिल पनाचूरन का निधन - anil-panachuran-dies

कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद पनाचूरन (55)का कोल्लम जिले के अस्पताल में उपचार चल रहा था. हालांकि, बाद में उन्हें देर शाम करीब सात बजकर 20 मिनट पर तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में लाया गया था.

मलयालम के मशहूर कवि अनिल पनाचूरन का निधन
मलयालम के मशहूर कवि अनिल पनाचूरन का निधन

By

Published : Jan 4, 2021, 1:18 PM IST

तिरुवनंतपुरम :मलयालम के मशहूर कवि एवं गीतकार अनिल पनाचूरन का रविवार रात को एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया. अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद पनाचूरन (55)का कोल्लम जिले के अस्पताल में उपचार चल रहा था. हालांकि, बाद में उन्हें देर शाम करीब सात बजकर 20 मिनट पर तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में लाया गया था.

सूत्रों ने बताया, 'शाम करीब आठ बजकर 20 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.'

पढ़ें :बूटा सिंहः 'गाय-बछड़ा' की जगह कांग्रेस को 'हाथ का पंजा' सिंबल देने वाला सितारा अस्त

अनिल को कई फिल्मों में लिखे गए शानदार गीतों के लिए जाना जाता है. उनकी लिखी कई कविताएं केरलवासियों के बीच खासी लोकप्रिय हैं.

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और कांग्रेस नेता रमेश चेन्नितला समेत कई हस्तियों ने कवि के निधन पर शोक व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details