दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाक महिला को मिली भारतीय नागरिकता, सरकार का शुक्रिया अदा किया - भारत की नागरिकता

पाकिस्तानी मूल की फाखरा नौरीन को आखिरकार भारतीय नागरिकता मिल गई है. नौरीन पाकिस्तान के झेलम की रहने वाली हैं. उनका निकाह बुलंदशहर के नसीम के साथ हुआ था. काफी जद्दोजहद के बाद उन्हें भारत की नागरिकता मिली, जिसको लेकर नौरीन ने सरकार का शुक्रिया अदा किया है.

fakhra-naureen
पाक महिला फाखरा नौरीन

By

Published : Sep 26, 2020, 7:31 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 8:01 PM IST

बुलंदशहर :पाकिस्तान की बेटी फाखरा नौरीन को 32 साल की जद्दोजहद के बाद भारतीय नागरिकता मिल गई है. निकाह के बाद पिछले 32 साल से फाखरा नौरीन अब तक वीजा की मदद से अपनी ससुराल उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रह रही थीं. भारतीय नागरिकता मिलने पर फाखरा ने सरकार का शुक्रिया अदा किया है.

पाक महिला को मिली भारतीय नागरिकता

मूल रूप से पाकिस्तान की बेटी फाखरा नौरीन को भारत सरकार की तरफ से नागरिकता मिली है, जिसका प्रमाण पत्र शनिवार को बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने उन्हें सौंपा. भारतीय नागरिकता मिलने से उनके परिवार में खुशी का माहौल है.

आपको बता दें कि 1988 में बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के मामन चुंगी इलाके के रहने वाले नसीम के साथ फाखरा का निकाह हुआ था. नसीम के खानदान के कुछ रिश्तेदार पाकिस्तान के झेलम में थे, जिसकी वजह से दोनों का निकाह हुआ था.

यह भी पढ़ें-भारत ने श्रीलंका में अल्पसंख्यक तमिलों के लिए सत्ता में भागदारी की हिमायत की

दरअसल, पाकिस्तान के झेलम की रहने वाली फाखरा नौरीन अपने निकाह के बाद से यानी 19 दिसंबर 1988 से एलटीवी (लांग टर्म वीजा) पर हिंदुस्तान में रह रही थीं और बराबर भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिए प्रयासरत थीं.

फाखरा की मानें तो 50 साल की उम्र में उन्हें भारत की नागरिकता मिली है. भारत की नागरिकता मिलने के बाद अब फाखरा के परिवार में काफी खुशी है.

Last Updated : Sep 26, 2020, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details