बुलंदशहर :पाकिस्तान की बेटी फाखरा नौरीन को 32 साल की जद्दोजहद के बाद भारतीय नागरिकता मिल गई है. निकाह के बाद पिछले 32 साल से फाखरा नौरीन अब तक वीजा की मदद से अपनी ससुराल उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रह रही थीं. भारतीय नागरिकता मिलने पर फाखरा ने सरकार का शुक्रिया अदा किया है.
मूल रूप से पाकिस्तान की बेटी फाखरा नौरीन को भारत सरकार की तरफ से नागरिकता मिली है, जिसका प्रमाण पत्र शनिवार को बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने उन्हें सौंपा. भारतीय नागरिकता मिलने से उनके परिवार में खुशी का माहौल है.
आपको बता दें कि 1988 में बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के मामन चुंगी इलाके के रहने वाले नसीम के साथ फाखरा का निकाह हुआ था. नसीम के खानदान के कुछ रिश्तेदार पाकिस्तान के झेलम में थे, जिसकी वजह से दोनों का निकाह हुआ था.