पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल और भारतीय सेना की जांच सेल ने करोड़ों के नकली नोट के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है. सेल ने इस मामले में सेना के एक अधिकारी को भी गिरफ्तार किया है.
साढ़े सात करोड़ के नकली नोट के साथ सैन्य अधिकारी समेत छह गिरफ्तार - currency seized in pune
पुणे में नकली करेंसी के साथ छह लोग पकड़े गए हैं. इनमें सेना का एक अधिकारी भी शामिल है. इतने सारे नोट एक साथ देखकर लोगों के होश उड़ गए. पढ़ें पूरी खबर...
![साढ़े सात करोड़ के नकली नोट के साथ सैन्य अधिकारी समेत छह गिरफ्तार Seized indian currency](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7563755-1099-7563755-1591805068496.jpg)
जब्त किए गए नोट
बता दें कि इन लोगों के पास से सात करोड़ 60 लाख नकली और दो लाख 80 हजार असली नोट बरामद किए गए हैं. पुलिस ने यरवडा इलाके के संजय पार्क में छापेमारी कर नकली नोटों की इतनी बड़ी खेप का पर्दाफाश किया है.
सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आखिर इतनी बड़ी मात्रा में नकली नोट की कहां सप्लाई होनी थी. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
Last Updated : Jun 11, 2020, 2:20 AM IST