शिमला :साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. आए दिन ठग जाने माने चेहरों की फेक आईडी बना कर लोगों से ठगी कर रहे हैं. ताजा मामले में मुंबई में 26/11 हमले के हीरो रिटायर्ड ब्रिगेडियर गोविंद सिंह सिसोदिया का फेक सोशल मीडिया आकउंट बनाकर ठगी करने की कोशिश का मामला सामने आया है. हैकर्स ने सिसोदिया के नाम से फर्जी अकाउंट बना कर लोगों से पैसे मांगे.
एएसपी नरवीर राठौर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सिसोदिया का फर्जी अकाउंट बनाया गया है. वहीं, अकाउंट बनाने वाले व्यक्ति ने परिचितों से पैसे मांगे हैं. नरवीर ने बताया कि उसके बाद उन्होंने फेसबुक से संपर्क किया और फर्जी अकाउंट को डिलीट करवा दिया है.
ब्रिगेडियर सिसोदिया के नाम पर ठगी की कोशिश हैकर्स ने सिसोदिया के परिचितों से मांगे पैसे
शुक्रवार को उनका फर्जी अकाउंट बनाया गया और इससे उनके परिचितों से पैसों की मांग की गई. एक रिश्तेदार ने बिग्रेडियर सिसोदिया को इस बारे में सूचना दी. इसके बाद उन्होंने तत्काल साइबर विभाग से संपर्क किया. रिटायर्ड ब्रिगेडियर जीएस सिसोदिया ने मुंबई के 26/11 हमले में एनएसजी कमांडो की टीम का कुशल नेतृत्व किया था.
पढ़ें- जानिए, मैट्रिमोनियल साइबर अपराध से बचने के तरीके
पर्सनल इंफॉर्मेशन से हो रही ठगी
साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक फर्जी फेसबुक आईडी बनाते समय ज्यादातर यूजर्स अपनी व्यक्तिगत सूचना साझा कर देते हैं. निजी जानकारी में डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, परिवार के सदस्यों का नाम शेयर करते हैं. कुछ यूजर्स व्यक्तिगत सूचना को ही पासवर्ड बना लेते है. ठग निजी जानकारी के जरिए फेसबुक पेज का क्लोन बना लेते हैं. कई बार ठग फेसबुक आईडी हैक कर लेते हैं जिसके कारण ठगी करना बदमाशों के लिए आसान हो जाता है. लोग झांसे में भी आसानी से आ जाते हैं.