मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस की जांच के लिए आईसीएमआर की गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन किया जाए.
कोरोना संक्रमण की जांच के लिए आईसीएमआर के दिशा निर्देशों का पालन किया जाए : फडणवीस - कोरोना संक्रमण की जांच
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस की जांच के लिए आईसीएमआर की गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन किया जाए.
फडणवीस ने अपने पत्र में लिखा, 'माननीय सीएम उद्धव ठाकरे जी को मेरा पत्र, कोविड-19 के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के परीक्षण दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए. बीएमसी द्वारा किए गए परिवर्तन कृत्रिम रूप से सकारात्मक रोगियों की संख्या में कमी ला सकता है लेकिन बाद में समुदाय में फैल सकता है. कृपया आईसीएमआर दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करें.
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 34 और मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को संक्रमितों की कुल संख्या 3,236 पहुंच गई है.