दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फडणवीस का तंज- ठाकरे सरकार अब 'दिल्ली के मातोश्री' से होगी नियंत्रित - देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर साधा निशाना

महाराष्ट्र में विपरीत विचारधाराओं वाली पार्टियों - एनसीपी व कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार गठन के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी लगातार शिवसेना और उद्धव ठाकरे पर हमलावर है. इस क्रम में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर हमला बोला है. पालघर जिला परिषद चुनाव का प्रचार करने आए फडणवीस ने कहा कि शिवसेना ने जनादेश के साथ विश्वासघात किया है. पढ़ें विस्तृत खबर...

fadnavis-target-shivsena-led-maharashtra-government
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

By

Published : Jan 1, 2020, 9:04 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 10:09 PM IST

पालघर : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर राकांपा व कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार बनाने के लिए फिर निशाना साधा और इसे जनादेश के साथ विश्वासघात करार दिया है.

देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को यहां एक रैली को संबोधित करते हुए लोगों से उद्धव ठाकरे नीत पार्टी को आगामी पालघर जिला परिषद चुनाव में करारा जवाब देने को कहा.

फडणवीस ने सोनिया गांधी का नाम लिए बिना कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार 'मातोश्री' (ठाकरे का मुंबई आवास) से नहीं बल्कि 'दिल्ली के मातोश्री' से नियंत्रित होगी.

भाजपा नेता ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि शिवसेना ने हिन्दुत्व के विचारक वीडी सावरकर को अपशब्द कहने वालों के साथ समझौता किया है.

उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि अंदरूनी कलह के बीच ठाकरे नीत सरकार कितने दिन चलेगी?

इसे भी पढे़ं- महाराष्ट्र : ठाकरे कैबिनेट का विस्तार आज, 36 मंत्री ले सकते हैं शपथ

फडणवीस ने आरोप लगाया कि शिवसेना ने न सिर्फ जनादेश के साथ बल्कि चुनाव पूर्व सहयोगी भाजपा के साथ भी विश्वासघात किया है. दोनों पार्टियों ने विधानसभा चुनाव गठबंधन करके लड़ा था.

उन्होंने कहा कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जितनी सीटों पर चुनाव लड़ा था, उनमें 70 फीसदी सीटों पर जीत दर्ज की और सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. वहीं शिवसेना ने जितनी सीटों पर चुनाव लड़ा था, उनमें सिर्फ 45 प्रतिशत ही सीटें जीतीं.

विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, 'नागरिकों ने शिवसेना-भाजपा गठबंधन को स्पष्ट जनादेश दिया था, लेकिन राकांपा और कांग्रेस से हाथ मिलाने वाली शिवसेना के विश्वासघात के कारण भाजपा सत्ता से बाहर हो गई.'

भाजपा के साथ विश्वासघात को लेकर मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए फडणवीस ने कहा कि पहले दिन से ये तीनों पार्टियां अपने मंत्रियों के नाम तक तय नहीं कर सकीं.

उन्होंने कहा, 'यही नहीं, मंत्रियों का चयन के बाद, शिवसेना नेताओं और कार्यकर्ताओं में असंतोष बढ़ रहा है. वहीं कांग्रेस के तो कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की.'

गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक संग्राम थोपटे के कुछ समर्थकों ने मंगलवार को पुणे में पार्टी दफ्तर पर हमला कर दिया था. वे महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में थोपटे को शामिल नहीं करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.

ठाकरे द्वारा किसान ऋण योजना की घोषणा पर फडणवीस ने कहा, 'यह आंख में धूल झोंकने के अलावा कुछ नहीं है. इसमें कई शर्तें लगा दी गई हैं, नतीजतन राज्य के करीब 60 लाख किसानों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा.'

इसे भी पढे़ं- महाराष्ट्र के मंत्री का पुराना पत्र वायरल, याकूब के लिए किया था दया का अनुरोध

फडणवीस ने कहा कि जब शिवसेना से इस बाबत पूछा गया तो उसने सहायता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का ट्वीट.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'जब आपने राकांपा और कांग्रेस के साथ मिलाया था तब आपने मोदी से पूछा था? कोई शक नहीं, मोदीजी आपकी मदद करेंगे, लेकिन याद रखिए कि किसान और नागरिक आपके (शिवसेना के) राजनीतिक वजूद को खत्म कर देंगे और आपको दरवाजा दिखा देंगे.'

Last Updated : Jan 1, 2020, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details