मुंबई : जेएनयू हिंसा के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन पर देवेन्द्र फडणवीस ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने पूछा है कि विरोध किस बात पर हो रहा है? क्या विरोध के नाम पर कश्मीर को लेकर नारे लगाए जाएंगे. क्या कश्मीर को फ्री करने की बात होगी.
फडणवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे से भी सवाल किया है. उन्होंने पूछा कि क्या मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की नाक के नीचे लग रहे कश्मीर की मुक्ति और भारत के खिलाफ नारेबाजी को वे सहन करेंगे ?
आपको बता दें कि एक वीडियो न्यूज एजेंसी ने जारी किया है. इस वीडियो को देवेन्द्र फडणवीस ने रि-ट्वीट किया. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला पोस्टर लहरा रही है. इस पोस्टर पर लिखा है- फ्री कश्मीर.