मुंबई: भाजपा उम्मीदवार और मालेगांव विस्फोट मामले की आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के आपत्तिजनक बयान के बाद पूरे विपक्ष ने उनको घेर लिया. इसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उनको एटीएस के प्रमुख रहे दिवंगत हेमंत करकरे पर विवादित बयान नहीं देना चाहिए था.
प्रज्ञा इस बयान को लेकर विवादों में हैं कि करकरे की मुंबई हमले के दौरान इसलिए मृत्यु हुई क्योंकि उन्होंने मालेगांव विस्फोट मामले की जांच के दौरान उन्हें 'यातनाएं' दिये जाने के लिए उन्हें (करकरे) श्राप दिया था. इस मामले की जांच के दौरान करकरे राज्य आतंकवाद रोधी दस्ते के प्रमुख थे.
पढ़ेंः साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल, 'हेमंत करकरे को लगा था संन्यासियों का श्राप, हुआ सर्वनाश'