दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र संकट : BJP नेता शेल्लार का दावा - फ्लोर टेस्ट में विश्वासमत हासिल कर लेंगे

सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना की संयुक्त याचिका पर सुनवाई के बाद बीजेपी सक्रिय हो गयी है. इस क्रम में रविवार को अपराह्न महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस बीजेपी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महाराष्ट्र बीजेपी दफ्तर में बीजेपी विधायकों के साथ बैठक की. बैठक में विधायक दल के नेता और सीएम देंवेंद्र फडणवीस के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त किया गया और इसके साथ ही यह भी दावा किया गया कि फ्लोर टेस्ट में बीजेपी विश्वासमत हासिल कर लेगी.

BJP विधायकों की बैठक

By

Published : Nov 24, 2019, 3:46 PM IST

Updated : Nov 24, 2019, 8:59 PM IST

मुंबई : सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना की संयुक्त याचिका पर सुनवाई के बाद बीजेपी सक्रिय हो गयी है. इस क्रम में रविवार को अपराह्न महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस बीजेपी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महाराष्ट्र बीजेपी दफ्तर में बीजेपी विधायकों के साथ बैठक की. बैठक में महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और बीजेपी के अन्य नेता भी शामिल हुए.

बैठक के बाद बीजेपी नेता आशीष शेल्लार ने कहा कि विधायकों के साथ मिलकर फ्लोर टेस्ट के संदर्भ में रणनीति तय की गयी. उन्होंने साथ ही दावा करते हुए कहा कि बीजेपी फ्लोर टेस्ट में विश्वासमत हासिल कर लेगी.

उन्होंने कहा कि शिवसेना-बीजेपी महाराष्ट्र चुनाव में पूर्ण बहुमत मिला था , लेकिन शिवसेना ने 30 साल पुराने गठबंधन को तोड़कर महापाप किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि शिवसेना ने बाला साहेब ठाकरे के आदर्शों को त्याग दिया है.

आशीष शेल्लार मीडिया को संबोधित करते हुए.

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी को समर्थन कर रहे निर्दलीय विधायकों की अलग से एक बैठक होगी.

बीजेपी विधायकों से मिलने भाजपा कार्यालय पहुंचे सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल.
बीजेपी विधायकों के साथ बैठक करते देवेंद्र फडणवीस


ये भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट कल फिर करेगी सुनवाई, महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट के निर्देश पर सस्पेंस

महाराष्ट्र संकट : सुप्रीम कोर्ट कल 10.30 बजे फ्लोर टेस्ट पर फैसला सुनाएगी

अजीत पवार को NCP विधायक दल के नेता पद से बर्खास्त किया गया

भाजपा की गुगली : फडणवीस बने सीएम, अजित पवार डिप्टी सीएम

Last Updated : Nov 24, 2019, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details