मुंबई : देवेन्द्र फडणवीस सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे और उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया. उनके अलावा डिप्टी सीएम अजित पवार के पदभार ग्रहण की सूचना नहीं है.
बता दें कि दोनों लोगों की शपथ पर कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना ने आपत्ति जताई है. तीनों दलों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. कोर्ट इस पर मंगलवार सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाएगा.
इसी बीच आज सोमवार को फडणवीस ने अपना पदभार संभाल लिया. पदभार संभालने से पहले फडणवीस ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके साथ अजित पवार और अन्य दलों के नेता भी मौजूद रहे.
दोनों नेताओं के महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में पहुंचने से पहले सीआरपीएफ जवानों ने सघन तलाशी अभियान चलाया. जानकारी के मुताबिक ऐसा सुरक्षा कारणों से किया गया.
सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र की महाभारत