नई दिल्ली : महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रही खींचतान के बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि वह 'वेट एंड वाच' की नीति पर चल रहे हैं. दिल्ली में उन्होंने महाराष्ट्र के पार्टी प्रभारी भूपेन्द्र यादव से मुलाकात की. इससे पहले उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी.
मुलाकात के बाद फडणवीस ने कहा, 'मैं नए सरकार के गठन को लेकर किसी के द्वारा जो कहा जा रहा है उसपर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि जल्द ही नई सरकार बनेगी इसे लेकर मुझे पूरा विश्वास है.
खबरों की मानें तो शिवसेना इस गतिरोध को अब और लंबा खींचने के मूड में नहीं है. इसलिए वह चाहती है कि भाजपा आलाकमान चुप्पी तोड़े और अपनी बात साफ करे. इसलिए वह राज्यपाल से मुलाकात कर सबसे बड़े दल को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने को कहेगी.
फडणवीस ने कहा कि वह नितिन गडकरी से मिलने जा रहे हैं. उसके बाद मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे.
बता दें कि शिवसेना और न ही भाजपा ने खुलकर अपनी स्थिति स्पष्ट की है. सभी पार्टियां सिर्फ संकेत दे रही हैं, लेकिन हकीकत में कौन सी पार्टी किसके साथ जाएगी, किसी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं.