दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में सरकार गठन पर बोले फडणवीस - वेट एंड वाच

महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है. हर पार्टी सिर्फ संकेतों में ही बातचीत कर रही है. सोमवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस दिल्ली आए और उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बात की. हालांकि बैठक में क्या निर्णय लिया गया, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया. पढ़ें, आखिर क्या कहा फडणवीस ने.

देवेंद्र फडणवीस

By

Published : Nov 4, 2019, 5:33 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 10:44 PM IST

नई दिल्ली : महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रही खींचतान के बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि वह 'वेट एंड वाच' की नीति पर चल रहे हैं. दिल्ली में उन्होंने महाराष्ट्र के पार्टी प्रभारी भूपेन्द्र यादव से मुलाकात की. इससे पहले उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी.

मुलाकात के बाद फडणवीस ने कहा, 'मैं नए सरकार के गठन को लेकर किसी के द्वारा जो कहा जा रहा है उसपर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि जल्द ही नई सरकार बनेगी इसे लेकर मुझे पूरा विश्वास है.

खबरों की मानें तो शिवसेना इस गतिरोध को अब और लंबा खींचने के मूड में नहीं है. इसलिए वह चाहती है कि भाजपा आलाकमान चुप्पी तोड़े और अपनी बात साफ करे. इसलिए वह राज्यपाल से मुलाकात कर सबसे बड़े दल को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने को कहेगी.

फडणवीस ने कहा कि वह नितिन गडकरी से मिलने जा रहे हैं. उसके बाद मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे.

बता दें कि शिवसेना और न ही भाजपा ने खुलकर अपनी स्थिति स्पष्ट की है. सभी पार्टियां सिर्फ संकेत दे रही हैं, लेकिन हकीकत में कौन सी पार्टी किसके साथ जाएगी, किसी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

इस अफरा-तफरी के बीच फडणवीस में सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. उन्होंने मुलाकात के बाद मीडिया से कहा, 'सत्ता के समीकरण में कौन क्या कह रहा है, इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.'

सरकार बनाने पर बोले फडणवीस

पढे़ं :सोनिया से मिलने के बाद बोले पवार, 'शिवसेना से गठबंधन पर कोई बातचीत नहीं'

उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र को नई सरकार की जल्द से जल्द आवश्यकता है और मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि महाराष्ट्र में जल्द से जल्द नई सरकार बनेगी.'

फडणवीस ने बताया कि गृह मंत्री के साथ हुई मुलाकात में किसानों को बेमौसम बारिश से हुए नुकसान पर भी चर्चा हुई.

उन्होंने बताया कि किसानों को लगभग 325 तालुका में करीब 100% -90% का नुकसान हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा इसके लिए हमने केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है और गृह मंत्री अमित शाह ने हमें हर संभव सहायता प्रदान करने का वादा किया है.

Last Updated : Nov 4, 2019, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details