नई दिल्ली:भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने आरोप लगाया है कि अजमेर में जबरन लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी 'फैक्ट्री' चलाई जा रही है. भाजपा विधायक का कहना है कि यहां ईसाई कुछ पैसों का लालच देकर लोगों का घर्म परिर्वतन करा रहे हैं.
बता दें कि वासुदेव देवनानी राजस्थान की अजमेर उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं. उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में इस बात का दावा किया है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से अजमेर में धर्मांतरण की फैक्ट्री चलाई जा रही है.'
उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे कुछ दिनों से यहां धर्मांतरण की फैक्ट्री चल रही हो. उन्होंने कहा कि पहले ये कोटा में थी लेकिन अब धीरे-धीरे ये पूरे अजमेर में फैल रही है.
वासुदेव ने बताया कि किशनगढ़ में एक मामला सामने आया है, जहां कुछ ईसाई महिला प्रार्थना के बहाने वहां रह रहे एक गरीब परिवार के पास गईं और 12-15 वर्ष की आयु तक के बच्चों और कुछ महिलाओं को इकट्ठा कर उनसे धर्म परिवर्तन के लिए कहने लगीं.
देवनानी ने दावा किया है कि ईसाई महिलाओं ने हिंदू महिलाओं से अपने घरों में रखे हिंदू देवी देवताओं की सारी मूर्तियां और चित्र हटाने को कहा और सिर्फ ईसा मसीह की पूजा करने पर जोर दिया.
पढ़ें-PAK धर्मांतरण मामला : VHP बोली, प्रताड़ित हिंदुओं का भारत में स्वागत
भाजपा विधायक ने ईसाइयों द्वारा गरीब परिवारों को धर्म परिवर्तन के लिए पैसों का लालच देने को निंदनीय बताया. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर किशनगंज में तनाव का माहौल है. सहायता के नाम पर अगर ईसाई मिशनरी पैसे देकर धर्म परिवर्तन करवाना चाहते हैं तो हिंदू समाज इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा.
वासुदेव ने सरकार से इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करने की अपील की और कहा, 'हम ऐसे मामलों को स्वीकार नहीं करेंगे. उनके पास इतने पैसै कहां से आए? हमें इस बात का जवाब चाहिए.' साथ ही उन्होंने कहा, 'सांप्रदायिक सौहार्द बनाने के नाम पर हिंदू धर्म पर ऐसे हमले कब तक होते रहेंगे?
गौरतलब है कि सरकार ने कल तक इस बात का जवाब देने का आश्वासन दिया है. वासुदेव ने कहा कि अगर वह (ईसाई) पैसे से या दबाव बना कर धर्म परिवर्तन करवाते हैं तो समाज इसे बरदाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और न किसी और को करना चाहिए.