दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएए प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने से पहले आरोपी ने फेसबुक पर लिखा 'आजादी दे रहा हूं'

राजधानी में संशोधित नागरिकता कानून(सीएए) विरोधी प्रदर्शनकारियों पर एक व्यक्ति ने गोली चली दी. उस व्यक्ति ने प्रदर्शनकारियों पर हमला करने से पहले उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक के बाद एक कई पोस्ट डाली. जानें हमलावर ने क्या लिखा.

facebook post of jamia shooter
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Jan 30, 2020, 11:47 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 2:36 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के जामिया नगर में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने से कुछ मिनट पहले हथियारबंद व्यक्ति ने फेसबुक पर कई पोस्ट डाली. इनमें उसने लिखा 'आजादी दे रहा हूं', 'शाहीन बाग खेल खत्म' और 'मेरे घर का ख्याल रखना'.

व्यक्ति प्रदर्शनस्थल से पांच बार फेसबुक पर लाइव हुआ और उसके प्रोफाइल की कवर पिक्चर में उसे तलवार लिए हुए दिखाया गया है.

एक के बाद एक कई पोस्ट में हमलावर ने कहा, 'आजादी दे रहा हूं, शाहीन बाग खेल खत्म, मेरे घर का ख्याल रखना.'

फेसबुक पोस्ट के स्क्रीनशॉट तेजी से साझा किए जाने लगे, जिसके कुछ देर बाद प्रोफाइल को हटा दिया गया.

पढ़ें-जामिया में गोलीबारी : छात्रों के व्यापक प्रदर्शन के बाद तनाव

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक समूह पर एक व्यक्ति ने गोली चलाई, जिसमें एक छात्र घायल हो गया और उसके बाद वह पिस्तौल हवा में लहराते हुए आराम से निकल गया. पुलिस की भारी संख्या में तैनाती के बीच उसने चिल्लाकर कहा, ‘ये लो आजादी.’ व्यक्ति को बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

Last Updated : Feb 28, 2020, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details