दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाक की बड़ी साजिश नाकाम, पंजाब सीमा के पास दिखे चार F-16 विमान - indian army

पाक के F-16 विमान ने भारत में घुसपैठ की कोशिश की. हालांकि, भारतीय वायुसेना ने सभी विमानों को खदेड़ दिया.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 1, 2019, 7:26 PM IST

Updated : Apr 1, 2019, 10:55 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने सोमवार को पंजाब के खेमकरण सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप एक पाकिस्तानी ड्रोन नजर आने के बाद वहां सुखोई -30 लड़ाकू जेट विमानों को लगा दिया.इस घटना के बाद पंजाब की सीमा के पास खेमकरन सेक्टर में 4पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान भी देखे गये.सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने पाक के चार विमानों को खदेड़ा है.

पाक के F-16 पर मीडिया रिपोर्ट

सूत्रों ने बताया कि सीमा पर मानवरहित यान के उड़ते हुए नजर आने के शीघ्र बाद सुखोई -30 एमकेआई जेट विमान तैनात कर दिये गये. जेट के हरकत में आने के बाद ड्रोन पाकिस्तानी क्षेत्र में लौट गया. यह घटना दिन में तीन बजकर 10 मिनट पर हुई.

बालाकोट हवाई हमले के बाद पिछले चार हफ्ते में विभिन्न क्षेत्रों में पाकिस्तानी ड्रोनों के भारत-पाकिस्तान सीमा के बिल्कुल करीब आ जाने की कई घटनाएं सामने आयी हैं.

पिछले महीने एक मानवरहित यान राजस्थान के गंगानगर में घुस आया था जिसे सेना ने मार गिराया. पिछले महीने ही भारत-पाक सीमा के बीकानेर सेक्टर में भारतीय वायुसेना के सुखोई -30 लड़ाकू जेट ने हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल की मदद से पाकिस्तानी सैन्य ड्रोन को नष्ट कर दिया था.

पाकिस्तान के बालाकोट में 26 फरवरी को जैश ए मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर भारतीय वायुसेना के जंगी विमानों द्वारा बमबारी करने के बाद दोनों देशों में तनाव बहुत बढ़ गया था. पाकिस्तान ने अगले दिन भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी लेकिन भारतीय वायुसेना ने उसकी योजना नाकाम कर दी थी.

बालाकोट हवाई हमले से 12 दिन पहले कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. जैश ए मोहम्मद ने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली थी.

Last Updated : Apr 1, 2019, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details