दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ग्रेनेड हमले के बाद गुवाहाटी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, दो गिरफ्तार - panjabari of guwahati

पूर्वोत्तर राज्य असम में उग्रवादी समूह उल्फा (ULFA) की सक्रियता बढ़ने की आशंका है. बुधवार शाम शॉपिंग मॉल के बाहर हुए ग्रेनेड हमले में 12 लोग घायल हुए थे. इसके बाद भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी देते गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार

By

Published : May 16, 2019, 8:12 PM IST

Updated : May 16, 2019, 11:37 PM IST

गुवाहाटी: एक शॉपिंग मॉल के बाहर हुए विस्फोट के एक दिन बाद पुलिस ने भारी मात्रा में संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ जब्त किए हैं. गुरुवार को गुवाहाटी में की गई कार्रवाई के दौरान असम पुलिस ने एक घर से हथियार भी बरामद किए हैं.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में एक दंपति को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले बुधवार शाम के ग्रेनेड विस्फोट में 12 लोग घायल हुए हैं.

गुवाहाटी पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया 'कल के ग्रेनेड ब्लास्ट के बाद हमने आज घर पर छापेमारी कर ULFA से जुड़े एक आदमी और एक महिला को गिरफ्तार किया.'

गुवाहाटी में पुलिस कार्रवाई की सूचना

दीपक कुमार ने बताया कि 9 एमएम के पिस्टल 25 गोलियां, बम बनाने के उपकरण, ULFA का साहित्य, 20 किलो गन पाउडर जब्त किया गया है. हमने केस क्रैक कर लिया है.

सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने शहर के पंजाबाड़ी क्षेत्र में घर की तलाशी ली. वहां से बम बनाने में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक पदार्थ भारी मात्रा में जब्त किए गए. हथियार, गोलियां, एक लैपटॉप और आपत्तिजनक चीजें भी जब्त की गईं.

धमाकों के आरोपी की पहचान की जा चुकी है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी दोस्त हैं.

हिरासत में लिये गए दोनों आरोपी.

जिस घर से विस्फोटक बरामद हुआ है, उसे महिला आरोपी ने 10 दिनों पहले किराए पर लिया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पड़ोसियों के मुताबिक उन्होंने महिला के घर कई लोगों की लगातार आवाजाही को नोटिस किया है.

पुलिस द्वारा की गई छापेमारी

गौरतलब है कि आरोपी शख्स उल्फा का एक सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है, जबकि महिला छोटे परदे की अभिनेत्री हैं.

बता दें, घटनास्थल पर एक फॉरेंसिक दल भी पहुंचा और जांच कर रहा है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हम सिर्फ इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि तलाशी अभियान के दौरान ही ये विस्फोटक पदार्थ जब्त किए गए हैं.'

ये भी पढ़ें: गुवाहाटी में ग्रेनेड हमला, 12 घायल, 1 की हालत गंभीर

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक महिला और एक व्यक्ति ने एक महीने पहले ही यह घर किराए पर लिया था. संदेह है कि ये लोग वार्ता समर्थक उल्फा के उग्रवादी हैं.

गुवाहाटी पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने इस पर विस्तृत जानकारी देने से इंकार करते हुए कहा, 'हम मामले की जांच कर रहे हैं और सही दिशा में हैं. हम सुराग पर काम कर रहे हैं.'

गौरतलब है, बुधवार शाम में शहर के एक शॉपिंग मॉल के सामने हुए ग्रेनेड विस्फोट में दो एसएसबी जवान और एक महिला समेत 12 लोग घायल हो गए.

इस संबंध में गुवाहाटी पुलिस आयुक्त ने बताया है कि एक मोटरसाइकल पर सवार दो लोगों ने बुधवार शाम आठ बजे आर जी बरुआ रोड पर स्थित एक शॉपिंग मॉल के सामने ग्रेनेड फेंका.

इस बीच, एक स्थानीय टीवी चैनल ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि उल्फा ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है. पुलिस ने इसकी पुष्टि करने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि विस्तृत जांच के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा.

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इस घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि किसी को भी इस तरह के नृशंस अपराध करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. जो भी इसके पीछे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
(पीटीआई इनपुट)

Last Updated : May 16, 2019, 11:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details