दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : आईएस आतंकी के घर से विस्फोटक व फिदायीन जैकेट बरामद - abu yusuf house

आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ के घर से जैकेट सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है.

isis
विस्फोटक और जैकेट.

By

Published : Aug 23, 2020, 12:43 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 9:07 AM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ के घर से फिदायीन हमले में इस्तेमाल की जाने वाली जैकेट सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. कथित तौर पर फिदायीन हमले के लिए जैकेट तैयार किया गया था.

दिल्ली स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि अबू यूसुफ के घर से दो विस्फोटक जैकेट, एक विस्फोटक बेल्ट, लगभग नौ किलो कच्चा विस्फोटक, बॉल बेयरिंग, सात बक्से, टाइमर, चार बैटरी, आईएसआईएस का झंडा और बोर्ड, जिस पर वह शूटिंग के अभ्यास करता था, बरामद हुए हैं.

बरामद विस्फोटक

लखनऊ से आतंकी अबू यूसुफ के रिश्तेदार मजहर को भी गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली से गिरफ्तार किए गए आतंकवादी अबू युसूफ की पूछताछ के आधार पर पिता सहित तीन अन्य लोगों को एटीएस ने हिरासत में लिया है. इसी के साथ पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी है.

आतंकवादी अबू युसूफ की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए फोन करने वाले मजहर को दुबग्गा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मजहर आतंकी यूसुफ का रिश्तेदार है. पुलिस ने उसे फिरदौस कॉलोनी दुबग्गा से गिरफ्तार किया है.

काकोरी इंस्पेक्टर प्रमेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को एक व्यक्ति जिसने अपना नाम मजहर बताया था. उसने दुबग्गा चौकी इंचार्ज से संपर्क किया था और उसने यह जानकारी दी थी कि अबू युसूफ नाम के व्यक्ति बलरामपुर से लखनऊ के लिए चला है और अभी तक वह लखनऊ नहीं पहुंचा है, जो व्यक्ति अबू यूसुफ के नाम से गुमशुदगी दर्ज कराना चाहता था.

मिली जानकारी के अनुसार उसने खुद को अबू यूसुफ का जीजा बताया था. फोन पर संपर्क साधने के बाद मजहर न ही थाने आया है और न ही तहरीर दी है. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं. फोन पर हुई बातचीत में मजहर ने बलरामपुर में गुमशुदगी दर्ज कराने की बात कही थी.

दिल्ली से गिरफ्तार आतंकी अबू यूसुफ की निशानदेही पर यूपी एटीएस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है. यूपी एटीएस ने संदिग्ध मोबीन, फारुख व वसीम से पूछताछ कर रही है. इसी के साथ उत्तर प्रदेश आधा दर्जन से अधिक लोगों पर एटीएस की नजर है.

बता दें, शनिवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद धौला कुआं से इस्लामिक स्टेट (आईएस) के संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हमले की साजिश रच रहा था. उसके निशाने पर अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर भी था. वह बलरामपुर का मूल निवासी है.

क्या कहती है अबु यूसुफ की पत्नी

वहीं अबु यूसुफ की पत्नी आयशा ने बताया कि उसका पति आतंकी गतिविधियों की तैयारी पिछले दो साल से कर रहा था, पिछले दो साल से वह तमाम चीजें एकत्रित कर रहा था, जिसके जरिए वह कोई बड़े हमले को अंजाम दे सके. आयशा ने बताया कि करीब एक साल पहले उसे पति के कारनामे का पता चला था, तभी मैंने उसे रोका भी था, लेकिन वह नहीं माना.

यूसुफ उर्फ मुस्तकीम की पत्नी आयशा ने बताया कि मेरा पति शादी से पहले सऊदी अरब गया था. इसके बाद उसका धर्म से कुछ ज्यादा ही जुड़ाव हो गया, जिसके बाद हम लोग पहले सुन्नी से देवबंदी हो गए. फिर देवबंदी से अहले हदीस हो गए. वह अल्लाह में काफी भरोसा रखता है. वह हर चीज को अल्लाह पर छोड़ देता था. पत्नी का दावा है कि वह कभी झूठ नहीं बोलता था.

आतंकी यूसुफ की पत्नी

हालांकि संदिग्ध आतंकी यूसुफ की पत्नी आयशा ने किसी पति के आतंकी संगठन से जुड़े होने की जानकारी होने से इनकार किया है. उसने बताया कि कहां और कैसे उसकी किसी आतंकी संगठन के लोगों से मुलाकात हुई, यह हमें नहीं पता, लेकिन जो भी हुआ या उसने जो भी किया, वह सरासर गलत किया है.

अपने पति के किये पर शर्मिंदा आयशा कहती है कि मेरे पति से गलती जरूर हुई है, जिसकी सजा उसे मिलनी चाहिए, लेकिन सजा देने के बाद उसे छोड़ दिया जाना चाहिए.

सूत्रों के मुताबिक, बलरामपुर स्थित एक कब्रिस्तान में युसूफ कुकर बम बनाने की प्रैक्टिस भी करता था.

पढ़ें- दिल्ली-यूपी में हमले की फिराक में था आईएस का संदिग्ध आतंकी

इससे पहले राजधानी लखनऊ से आतंकी अबू यूसुफ का रिश्तेदार मजहर को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली से गिरफ्तार किए गए आतंकवादी अबू युसूफ की पूछताछ के आधार पर पिता सहित तीन अन्य लोगों को एटीएस ने हिरासत में लिया है.

आतंकवादी अबू युसूफ की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए फोन करने वाले मजहर को दुबग्गा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मजहर आतंकी यूसुफ का रिश्तेदार है. पुलिस ने उसे फिरदौस कॉलोनी दुबग्गा से गिरफ्तार किया है.

इसी के साथ पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी है. बीती रात आधा दर्जन से अधिक जगह पर एटीएस और पुलिस की टीम ने छापेमारी की है. एक दर्जन से अधिक लोग एटीएस की रडार पर हैं.

Last Updated : Aug 24, 2020, 9:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details