नई दिल्लीः सीरिया में बुधवार आधी रात को हुए हवाई हमले और दिन में हुए विस्फोट को लेकर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. हमले को लेकर विदेश मंत्रालय ने ट्वीट भी किया है.
गौरतलब है कि सीरिया में आधी रात को हमले की खबर सामने आई है. दरअसल तुर्की के लड़ाकू विमानों ने उत्तरी सीरिया के कुछ हिस्सों में रात के समय हवाई हमले किए हैं. इन इलाकों में कुर्दिश लोग रहते हैं.
आपको बता दें कि हवाई हमलों के बाद सीरिया के टल अबयाद शहर में विस्फोट हुआ है. इसका वीडियो भी सामने आया है.