गुवाहटी : यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडिपेंडेंट (ULFA- I) ने आज असम में हुए सीरियल ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है. यह धमाके ऐसे समय में हुए थे, जब देश गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा था.
पुलिस ने बताया कि तीन विस्फोट डिब्रूगढ़ में और एक विस्फोट चराइदेव में हुआ.
डिब्रूगढ़ जिले में एक विस्फोट ग्राहम बाजार में हुआ और दूसरा ए टी रोड पर एक गुरुद्वारे के पीछे हुआ. दोनों क्षेत्र डिब्रूगढ़ पुलिस थाने के तहत आते हैं.