दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गणतंत्र दिवस पर असम में पांच ग्रेनेड विस्फोट, ULFA-I ने ली जिम्मेदारी - explosions at dibrugarh

असम के डिब्रूगढ़ और चराइदेव जिलों में हुए सीरियल बम धमाकों की जिम्मेदारी यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडिपेंडेंट ने ली है.

ETV BAHARAT
असम के डिब्रूगढ़ में दो धमाके

By

Published : Jan 26, 2020, 9:21 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 10:53 AM IST

गुवाहटी : यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडिपेंडेंट (ULFA- I) ने आज असम में हुए सीरियल ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है. यह धमाके ऐसे समय में हुए थे, जब देश गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा था.

पुलिस ने बताया कि तीन विस्फोट डिब्रूगढ़ में और एक विस्फोट चराइदेव में हुआ.

सूचनाधारित ट्वीट

डिब्रूगढ़ जिले में एक विस्फोट ग्राहम बाजार में हुआ और दूसरा ए टी रोड पर एक गुरुद्वारे के पीछे हुआ. दोनों क्षेत्र डिब्रूगढ़ पुलिस थाने के तहत आते हैं.

असम में धमाके

वहीं अन्य दो विस्फोट तिनसुकिया जिले के डूम डूमो कस्बे और चरादेओ जिले के सोनारी कस्बे में हुए.

पुलिस ने बताया कि अन्य धमाका दुलियाजन तेल शहर में हुआ और वहां से जानकारी मिलना बाकी है.

उन्होंने बताया कि एक अन्य विस्फोट चराइदेव जिले के सोनारी पुलिस थाने के तहत आने वाले इलाके तिओक घाट में हुआ.

Last Updated : Feb 18, 2020, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details