एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के मिरहची थाना क्षेत्र के मिरहची कस्बे में शनिवार को एक घर में आग लगने से धमाका हो गया. बताया जा रहा है कि घर में पटाखे रखे थे, जिससे धमाका हुआ. इस धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए सैफई के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है मामला
एटा सदर के क्षेत्राधिकारी(सीओ) इरफान खान ने बताया, 'कस्बा मिरहची के मोहल्ला गड्ढा स्थित एक मकान में पटाखे बनाए जा रहे थे. मुन्नी देवी पत्नी लालाराम के नाम पटाखा फैक्ट्री का लाइसेंस है. इनका गोदाम पास स्थित एक बगीचे में है. यहां पर आतिशबाजी का सामान रखा हुआ था. खाना बनाते समय कहीं से कोई चिंगारी पकड़ने से आग लग गई और विस्फोट हो गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.'
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और एसएसपी सहित कई अफसर मौके पर पहुंच गए. राहत बचाव कार्य जारी है. बताया गया है कि पटाखा फैक्ट्री में 15 से अधिक लोग मौजूद थे. इनमें कई बच्चे व महिलाएं भी शामिल हैं. कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.