दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश: घर में रखे पटाखों में आग लगने से विस्फोट, 6 की मौत

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक पटाखा व्यापारी के घर में अचानक विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि व्यापारी के घर में पटाखों का स्टॉक रखा हुआ था, जिसमें किसी वजह से आग लग गई.

अस्ताल में भर्ती घायल.

By

Published : Sep 21, 2019, 7:21 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 12:12 PM IST

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के मिरहची थाना क्षेत्र के मिरहची कस्बे में शनिवार को एक घर में आग लगने से धमाका हो गया. बताया जा रहा है कि घर में पटाखे रखे थे, जिससे धमाका हुआ. इस धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए सैफई के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या है मामला
एटा सदर के क्षेत्राधिकारी(सीओ) इरफान खान ने बताया, 'कस्बा मिरहची के मोहल्ला गड्ढा स्थित एक मकान में पटाखे बनाए जा रहे थे. मुन्नी देवी पत्नी लालाराम के नाम पटाखा फैक्ट्री का लाइसेंस है. इनका गोदाम पास स्थित एक बगीचे में है. यहां पर आतिशबाजी का सामान रखा हुआ था. खाना बनाते समय कहीं से कोई चिंगारी पकड़ने से आग लग गई और विस्फोट हो गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.'

पटाखों में आग लगने से विस्फोट, देखें वीडियो.

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और एसएसपी सहित कई अफसर मौके पर पहुंच गए. राहत बचाव कार्य जारी है. बताया गया है कि पटाखा फैक्ट्री में 15 से अधिक लोग मौजूद थे. इनमें कई बच्चे व महिलाएं भी शामिल हैं. कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.

पढ़ें:नई दिल्ली में प्याज के दाम से निकला जनता का दम

स्थानीय लोगों के मुताबिक, मकान के अंदर कम से कम 15-20 लोग मौजूद थे. इनमें कई बच्चे व महिलाएं भी शामिल हैं. पटाखे ठेकेदारी पर बनाए जा रहे थे. इसलिए कुछ श्रमिकों के होने की आशंका है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट इतना तेज था कि फैक्ट्री के आसपास के मकान गिर गए. जिला प्रशासन के अधिकारी राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.

कस्बे के लोगों ने बताया कि मुन्नी के मकान में पहला विस्फोट हुआ, जिसकी गूंज दूर तक सुनी गई. इसके बाद 15-20 विस्फोट और हुए, जिससे पूरा कस्बा हिल उठा और लोग दहशत में आ गए. चौतरफा धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था. इन विस्फोटों के चलते आसपास के चार-पांच मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए. घटना स्थल के आसपास मानव अंग बिखरे पड़े थे.

Last Updated : Oct 1, 2019, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details