दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिंकदराबाद में कचरे के ढेर में विस्फोट, एक घायल - मोंडा मार्केट इलाके में मुथ्यलम्मा मंदिर

सिकंदराबाद में रविवार को कचरे के ढेर में विस्फोट से एक शख्स घायल हो गया.पुलिस बम डिस्पोजल स्कवाड के साथ घटनास्थल पर पहुंची.उन्हें संदेह है कि एक पेंट कंटेनर में एक केमिकल रिएक्शन के कारण विस्फोट हुआ.

सिंकदराबाद में कचरे के ढेर में विस्फोट
सिंकदराबाद में कचरे के ढेर में विस्फोट

By

Published : Oct 25, 2020, 2:25 PM IST

हैदराबाद : सिकंदराबाद में रविवार को कचरे के ढेर में विस्फोट से एक शख्स घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटना शहर के मोंडा मार्केट इलाके में मुथ्यलम्मा मंदिर के पास अलसुबह हुई. पुलिस ने कहा कि कचरा बीनने वाले शख्स ने कुछ निकालने के लिए जैसे ही कचरे के ढेर में हाथ डाला, विस्फोट हो गया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.उसे उस्मानिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस बम डिस्पोजल स्कवाड के साथ घटनास्थल पर पहुंची.उन्हें संदेह है कि एक पेंट कंटेनर में एक केमिकल रिएक्शन के कारण विस्फोट हुआ.

पढ़ें : उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में कबाड़ में विस्फोट, पांच व्यक्तियों की मौत

हैदराबाद में इस तरह की यह दूसरी घटना है.शनिवार को जगथगिरिगुट्टा में एक कचरे के ढेर में विस्फोट से एक वेल्डर घायल हो गया था. पुलिस को संदेह है कि या तो एक परफ्यूम या पेंट कंटेनर कचरे में फेंक दिया गया, केमिकल रिएक्शन के कारण विस्फोट हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details