चंडीगढ़ : पंजाब में गुरदासपुर जिले के बटाला में बुधवार को एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. फैक्ट्री में धमाके के बाद अफरा-तफरी का माहौल है.
सूत्रों के मुताबिक धमाके के बाद दो इमारतों में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. हादसे की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच चुकी हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मृतकों को दो लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायलों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.
पंजाब पुलिस ने बताया कि मलबे में अनेक लोगों के फंसे होने की आशंका है और राहत अभियान जारी है.
पुलिस महानिरीक्षक (बॉर्डर रेंज) एसपीएस परमार ने बताया कि शाम करीब चार बजे रिहायशी क्षेत्र में स्थित पटाखा कारखाने में विस्फोट हुआ. पुलिस ने बताया कि विस्फोट में कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है, जिनमें अधिकतर मजदूर शामिल हैं.
विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास की कुछ इमारतें भी नष्ट हो गईं.