चंडीगढ़ : डिजिटल होती दुनिया के साथ ही साइबर क्राइम के मामलों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. अपराधी नए-नए तरीके अपनाकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. ठगी करने के लिए सबसे ज्यादा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल किया जा रहा है.
आजकल अपराधियों ने फेसबुक के जरिए ठगी करनी शुरू कर दी है. ये अपराधी आपके किसी रिश्तेदार या फिर दोस्त की फेक आईडी बनाकर आपसे ठगी कर सकते हैं. ऐसे में आप कैसे फेसबुक से होती ठगी से खुद को बचा सकते हैं, ये बता रहे हैं साइबर एक्सपर्ट राजेश राणा.
राजेश राणा ने बताया कि साइबर अपराधी फेसबुक के जरिए हर रोज कई लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं. ये लोग किसी भी व्यक्ति की या तो फेक आईडी बनाते हैं या उसकी आईडी को हैक कर लेते हैं.