दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केदारनाथ के चोराबाड़ी ताल में सिक्स सिग्मा का वीडियो फर्जी, नहीं है कोई खतरा

केदारनाथ आपदा की मुख्य वजह रही चोराबाड़ी झील के दोबारा पुनर्जीवित होने के दावे को वाडिया इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने नकार दिया है. वैज्ञानिक ने बताया की वो इस दावे की अपने स्तर से जांच करेंगे. पढ़ें पूरी खबर....

चोराबाड़ी झील

By

Published : Jun 24, 2019, 5:44 PM IST

Updated : Jun 24, 2019, 11:36 PM IST

देहरादून: केदार धाम में साल 2013 में आई आपदा के बाद तहस-नहस हुई केदारघाटी का दोबारा से विकास हो गया है. लेकिन, केदारनाथ त्रासदी की मुख्य वजह मानी जाने वाली चोराबाड़ी झील के पुनर्जीवित होने का दावा किया जा रहा है. दरअसल, केदारनाथ धाम में स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे डॉक्टरों के एक समूह ने केदारनाथ धाम से करीब 5 किलोमीटर ऊपर चोराबाड़ी झील के तैयार होने की जानकारी वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के वैज्ञानिकों को दी. अब वाडिया की टीम इस झील की जांच करने की बात कह रही है.

बीते 15 जून को सिक्स सिग्मा के सीईओ डॉ. प्रदीप भारद्वाज के नेतृत्व में केदारनाथ से टीम चोराबाड़ी पहुंची थी. टीम द्वारा फोटो और वीडियो प्रशासन को भी भेजे गए थे. वहीं झील की हकीकत जानने के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर बीते शनिवार को केदारनाथ से डीडीआरएफ की दो सदस्यीय टीम चोराबाड़ी गई थी.डीडीआरएफ की टीम ने वहां किसी भी प्रकार की झील होने से इनकार किया है. टीम का कहना है कि जो झील बताई गई है, वह छोटे आकार में है और चोराबाड़ी से ढाई किमी ऊपर ग्लेशियर क्षेत्र में है.

सिक्स सिग्मा की टीम ने केदारनाथ से 3 किमी ऊपर चोराबाड़ी ताल में बने ग्लेशियर को झील बताकर यात्रियों के मन में डर पैदा कर दिया था. साथ ही चोराबाड़ी का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया था.

चोराबाड़ी झील के आसापास का क्षेत्र

मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टरों की टीम ने 16 जून को राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, पुलिस और जिला प्रशासन की एक टीम के साथ चोराबाड़ी झील का दौरा किया था. जहा उन्होंने देखा कि झील फिर से पानी से घिर गई है. मौजूदा समय में चोराबाड़ी झील लगभग 250 मीटर लंबी और 150 मीटर चौड़ी बताई जाती है. ये झील बारिश, पिघलती बर्फ और हिमस्खलन से भर जाती है. रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने झील को लेकर देहरादून स्थित वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी को अलर्ट कर दिया है.

रिसर्च के लिए जाता डॉक्टरों का समूह

पढ़ें-समुद्र में तैरने से बढ़ जाता है संक्रमण का खतरा

डॉक्टरों के समूह द्वारा देखी गई चोराबाड़ी झील को गांधी सरोवर भी कहा जाता है, जो साल 2013 में आयी विनाशकारी आपदा के बाद लगभग खत्म हो गई थी. और क्षेत्र समतल भूमि के रूप में दिखाई देने लगा था. इसके बाद 2013 की आपदा में झील की भूमिका का अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि झील फिर से पुनर्जीवित नहीं होगी.

डीपी डोभाल से बातचीत

वहीं, वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के भू-वैज्ञानिक डॉ. डीपी डोभाल ने कहा कि जिस झील के बारे में उन्हें जानकारी मिली है वो चोराबाड़ी नहीं हो सकती. क्योंकि, चोराबाड़ी झील केदारनाथ से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर है. और, जिस झील के बारे में बताया जा रहा है वो ग्लेशियर के बीच में बनी हुई, जिसकी दूरी केदारनाथ से 5 किलोमीटर की है. उन्होंने कहा कि चोराबाड़ी झील के जीवित होने की कोई आशंका नहीं है.

डीपी डोभाल से बातचीत

पढ़ें-2020 तक वैष्णो देवी मंदिर का अपना आपदा प्रतिक्रिया बल होगा

भू-वैज्ञानिक की मानें तो ये कोई अन्य ग्लेशियर झील हो सकती है, जिसकी मौके पर जाकर जांच की जाएगी. वैज्ञानिक ने बताया कि जब ग्लेशियर पिघलता है तो जगह-जगह छोटे-छोटे लेख बन जाते हैं। इस साल ग्लेशियरों में ज्यादा लेख बनने के आसार हैं, क्योंकि इस बार बहुत ज्यादा बारिश और बर्फबारी हुई है. इस वजह से अभी ग्लेशियर पिघल रहे हैं और इकट्ठा होकर छोटे-छोटे लेक बना लेते हैं. लेकिन इनसे कोई खतरा नहीं होता.

चोराबाड़ी झील

बता दें कि साल 2013 की आपदा में केदारनाथ में बड़े पैमाने में हुए विनाश के लिए चोराबाड़ी झील का फटना मुख्य कारण माना गया था. क्योंकि मंदाकिनी घाटी में बाढ़ आने के कारण, मलबे और बोल्डर के साथ मिश्रित झील के पानी ने मंदिर शहर में व्यापक विनाश किया था.

Last Updated : Jun 24, 2019, 11:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details