नई दिल्ली : राजधानी में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. दिल्ली कांग्रेस कमेटी की कमान जहां सुभाष चोपड़ा को दी गई है वहीं कैम्पेन कमेटी का चेयरमैन कीर्ति आजाद को बनाया गया है. कीर्ति आजाद किस तरीके से पार्टी को मजबूत करेंगे, इसकी पूरी स्ट्रटेजी उन्होंने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में साझा की.
क्रिकेटर से राजनेता बने कीर्ति आजाद ने कहा, 'अवैध कॉलोनियों को पक्का करने के लिए हम शुरू से बोलते रहे हैं.' साथ ही केंद्र के फैसले को उन्होंने आंख में धूल झोंकने के बराबर बताया. उन्होंने ये भी कहा कि AAP-BJP दोनों वक्त गुजरने पर जनता को भूल गये, लेकिन इस बार दिल्ली की जनता बेवकूफ नहीं बनेगी.