दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Exit Polls : प्रमोद तिवारी का दावा- कांग्रेस की अगुआई में बनेगी UPA सरकार - लोकसभा चुनाव 2019

लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण के बाद आए एग्जिट पोल्स में एनडीए को बहुमत दिया है और कांग्रेस की अगुआई वाले यूपीए को बहुमत से बहुत दूर रखा है. हालांकि, कांग्रेस ने इन सभी पोल्स को खारिज किया है. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा 23 मई का इतंजार करे, यूपीए सरकार बनेगी.

प्रमोद तिवारी

By

Published : May 20, 2019, 6:57 PM IST

Updated : May 20, 2019, 7:34 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद आए तमाम एग्जिट पोल्स एक फिर से मोदी सरकार की वापसी के संकेत दे रहे हैं. हालांकि, कांग्रेस ने इन पोल्स को विपक्ष को भटकाने की साजिश करार दिया है. कांग्रेस का कहना है कि 2004 में भी ऐसे ही पोल्स आए थे और नतीजे कुछ और आए थे.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि तमाम एग्जिट पोल्स आपस में विरोधाभास दर्शाते हैं और एक दूसरे को झूठे साबित करते हैं.

प्रमोद तिवारी से बातचीत.

प्रमोद तिवारी ने 2004 के चुनावों के दौरान आए एग्जिट पोल का जिक्र भी किया. तिवारी ने कहा कि 2004 में भी ऐसे ही एग्जिट पोल हुआ था जो एनडीए की सरकार बना रहा था. अक्सर एग्जिट पोल्स झूठे साबित होते हैं और इस बार भी ज्यादातर संस्थाओं के तरफ से कराए गए एग्जिट पोल्स विरोधाभासी हैं, जिन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.

पढ़ें-विपक्षी खेमे में हलचल तेज, Exit पोल को किया खारिज

उन्होंने कहा कि आखरी चरण के चुनाव के बाद से ही मोदी विरोधी घटक दल के नेता आपस में मिलकर आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं. हमें भरोसा है कि कांग्रेस की अगुवाई में यूपीए की सरकार बनेगी. तिवारी ने आगे कहा कि कांग्रेस इस एग्जिट पोल्स पर भरोसा नहीं करती है.

Last Updated : May 20, 2019, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details