दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

धर्मशाला : निर्वासित तिब्बती सरकार ने मनाया स्वतंत्रता दिवस का जश्न - प्रधानमंत्री लोबसांग सांगेय

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में केंद्रीय तिब्बत प्रशासन के सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रधानमंत्री लोबसांग सांगेय ने ध्वजारोहण किया और सभी को आजादी की बधाई दी. पढ़ें पूरी खबर...

exiled-tibetan-government-celebrated-74th-independence-day
स्वतंत्रता दिवस का जश्न

By

Published : Aug 15, 2020, 9:50 PM IST

धर्मशाला : 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में निर्वासित तिब्बती सरकार ने भी केंद्रीय तिब्बत प्रशासन के सचिवालय में आजादी का जश्न मनाया. निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रधानमंत्री लोबसांग सांगेय ने ध्वजारोहण किया. इसी बीच तमाम मंत्री व एमपी मुख्य रूप से मौजूद रहे.

निर्वासित तिब्बती सरकार ने मनाया स्वतंत्रता दिवस का जश्न

प्रधानमंत्री लोबसांग सांगेय ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि आज बड़ा खुशी का दिन है, क्योंकि आज के दिन ही भारत आजाद हुआ था. उन्होंने कहा कि आजादी से लेकर अब तक भारत की उन्नति हुई है और देश की अर्थव्यवस्था भी विकास के पथ पर है.

साथ ही उन्होंने कहा कि तिब्बत के लोगों के लिए भारत के लोगों ने जो किया, वो किसी और देश के लोग नहीं कर सकते हैं, इसलिए वो भारत के कृतज्ञ हैं.

लोबसांग सांगेय ने बताया कि सीमा विवाद को लेकर भारत को चीन से संभल कर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि चीनी सरकार और चीनी सेना ने हमें निर्वासन पर मजबूर कर दिया है, इसलिए भारत सरकार को तिब्बतियों के साथ हुई इस घटना से सीख लेनी चाहिए.

बता दें कि शनिवार को पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया और देशवासियों ने आजादी की लड़ाई में शहीद हुए वीरों को नमन किया. 15 अगस्त, 1947 को भारत आजाद हुआ था. इस आजादी के लिए बहुत सारे स्वतंत्रता सेनानियों ने कुर्बानी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details