नई दिल्ली: रूसी राजदूत निकोले कुदाशेव (Nikolay kudashev) ने कहा कि भारत का मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने का रूस समर्थन करता है. उन्होंने कहा कि वे संयुक्त राष्ट्र की 1267 समिति का भी समर्थन करते हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान निकोले ने ये बात कही.
ईटीवी भारत ने निकोले कुदाशेव से भारत-रूस संबंधों और दक्षिण एशिया की सुरक्षा चिंताओं से निपटने के लिए भारत-रूस साझेदारी के महत्व पर भी बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'भारत-रूस के बीच हथियारों और गोला-बारूद के तो सौदे हैंलेकिन इनके अलावाकई अन्य महत्वपूर्ण सौदे भी हैं.'
आतंकवाद के खिलाफ भारत का पक्षधर है रूस. इन क्षेत्रों में है रूस का अहम योगदान
उन्होंने कहा, 'भारत के रणनीतिक उद्योग के लिए ऊर्जा, परमाणु, तेल, गैस और परिवहन जैसे क्षेत्रों में भी रूस का योगदान है. ये ऐसे क्षेत्र हैं, जो भारत के विकास में निर्णायक साबित होंगे.' निकोले कुदाशेव ने कहा, 'दोनों देशों के बीच जो व्यापारिक और सामाजिक सहयोग है, वो एक नए क्षेत्रीय निर्माण में अहम भूमिका निभाता है.'
आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थक- रूस
इसके साथ ही सुरक्षा सहयोग की जरूरतों पर जोर देते हुए निकोले कुदाशेव ने कहा, 'रूस पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थक है.' उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच सुरक्षा मामलों और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर भी द्विपक्षीय बातचीत की जा रही है.
यूरेशियन अर्थव्यवस्था पर की जा रही है चर्चा
उन्होंने बताया कि इसके अलावा दोनों देशों के बीच समृद्ध होने के लिए यूरेशियन अर्थव्यवस्था और भारत के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर भी गौर किया जा रहा है. वहीं, भारत में हुए पुलवामा हमले के बाद के हालातों पर बात करते हुए निकोले ने कहा कि वे आतंकवाद के खिलाफ भारत की हर लड़ाई में उसके साथ है और रूस इसका पूर्ण रूप से समर्थन करता है.