नई दिल्ली : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष डॉ. राजन शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में राजधानी दिल्ली में कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि संक्रमण दर पिछले कुछ दिनों से भले ही कम हो रही है, लेकिन आने वाले दिनों में संक्रमण को लेकर और ज्यादा सचेत रहने की आवश्यकता है.
डॉ. शर्मा ने कहा कि जल्द ही लोगों तक वैक्सीन पहुंचने की उम्मीद है. मार्च से अप्रैल तक वैक्सीन आ सकती है. डॉ. शर्मा ने कहा कि आईएमए की तरफ से प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया है कि डॉक्टर्स की टीम पूरी तरह से तैयार है.
आईएमए अध्यक्ष से खास बातचीत डॉ. राजेंद्र शर्मा ने बताया की तीसरी वेब में हमने देखा संक्रमण तेजी से बढ़ा और एक दिन में सात हजार से 8000 तक संक्रमितों की संख्या भी देखने को मिली. वहीं इस दौरान मौतों का आंकड़ा भी ज्यादा रहा. अब धीरे-धीरे संक्रमण रेट में कमी आ रही है. मंगलवार को संक्रमण दर 7 फीसदी से नीचे 6.85 फीसदी दर्ज की गई.
पढ़ें-विवाद के बाद भी जारी रहेगा कोरोना वैक्सीन का परीक्षण : आईएमए
आरटी पीसीआर टेस्ट की फीस घटाई गई
डॉ. शर्मा ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा के टेस्ट होने के बाद ही संक्रमण का पता लगाया जा सकता है, इसीलिए लोगों को आगे आकर टेस्ट कराना चाहिए. राजधानी में सरकार द्वारा आरटी पीसीआर टेस्ट की फीस प्राइवेट लैब में घटाकर 800 रुपये कर दी गई है, जो सराहनीय कदम है. उम्मीद है कि लोग बढ़-चढ़कर टेस्ट कराएंगे, जिससे संक्रमण पर काबू पाया जा सकेगा.
पढ़ें- Pfizer-BioNTech की कोविड वैक्सीन को मिली यूके की मंजूरी
'नवंबर में संक्रमण बढ़ा, तो रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी'
डॉ. शर्मा ने कहा कि नवंबर में राजधानी में 1 लाख 83 हजार संक्रमितों की संख्या सामने आई, वहीं 1 लाख 80 हजार संक्रमित मरीज ठीक भी हुए. यानी कि रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है ऐसे में लोगों को यही संदेश है कि वह मास्क पहनें, 2 गज की दूरी बनाए रखें और कोरोना से बचाव के लिए जो सभी जरूरी गाइडलाइन है उनका पालन करें.