नागपुर : विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के न्योते पर प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे रविवार को अपने गृह नगर नागपुर पहुंचे. नागपुर के स्थानीय जज और वकीलों ने भी बोबडे को न्योता भेजा था. निमंत्रण के लिए सीजेआई ने विदर्भ का आभार जताया. इस मौके पर ईटीवी भारत ने सीजेआई बोबडे से खास बात की.
नागपुर में उन्हें क्या खास लगा? इस सवाल पर बोबडे ने कहा कि नागपुर जन्मभूमि है, और यहां आने का अपना मजा है. उन्होंने नागपुर से जुड़ी कुछ यादें भी साझा कीं.