दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी-योगी की सरकारों पर बढ़ा अल्पसंख्यक समाज का भरोसा : मोहसिन रजा - उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री

योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सरकार के कामकाज से लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों पर खुलकर बातचीत की. पढ़ें पूरी खबर...

अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा

By

Published : Aug 28, 2019, 11:55 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 4:29 PM IST

लखनऊ: अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने ईटीवी भारत के लखनऊ दफ्तर में खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोगों का भरोसा केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर पहले से काफी बढ़ा है. यह इसलिए हो पाया है क्योंकि पहले की सरकारों ने केवल अल्पसंख्यक समाज के लोगों को बरगलाने का काम किया, लेकिन भाजपा सरकार ने उनके लिए काम किए हैं. भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के आधार पर काम करती है.

आजादी के बाद पहली बार किसी सरकार ने अगर अल्पसंख्यकों के लिए नई योजनाएं और नीतियां बनाईं, तो वह बीजेपी की मोदी सरकार और योगी सरकार है. खासकर मुस्लिम समाज के उत्थान के लिए कोई भी योजना पहले की सरकारों में नहीं दिखी थी. अगर दिखा भी था तो वह अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में दिखा. उन्होंने ही खाड़ी देशों में आने-जाने का सिलसिला शुरू कराया था.

सामाजिक शिक्षा देकर मुख्यधारा से जोड़ने का काम
केंद्र की मोदी सरकार ने एक हाथ में लैपटॉप एक हाथ में कुरान की बात की. उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया. बीजेपी की सरकार ने ही मुस्लिम समाज के बच्चों को धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक शिक्षा देकर मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है.

मोहसिन रजा से ईटीवी भारत की बातचीत

लोगों को भाजपा पर भरोसा
2019 के लोकसभा चुनाव में फिर से पीएम मोदी को चुना गया. इससे यह साबित होता है कि देश का सर्व समाज उनके साथ खड़ा है. खासकर यूपी में मुस्लिम समाज के लोगों का केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार पर भरोसा बढ़ा है. हमारी सरकार की योजनाओं और मुस्लिम समाज के लोगों के लिए किये गए कार्य को याद किया जाएगा.

बसपा पर खड़े किए सवाल
बसपा के मुस्लिम-दलित गठजोड़ पर कहा कि यह सब छलावा की बातें करते हैं. अगर यह लोग मुस्लिम समाज के इतने ही हितैषी थे तो यह लोग बताएं कि 1947 से आज तक कितने मुस्लिम लोगों को प्रमुख पदों पर बैठाया है. यह बात सही है कि मुस्लिम समाज के लोगों को चुनाव तो नहीं जिता सके, लेकिन हमारी पार्टी ने ईमानदारी से भागीदारी दी. इतना बड़ा दिल किसी और पार्टी के पास नहीं है.

पढ़ेंःकश्मीर मुद्दे पर राहुल ने नेहरू जैसी गलती कीः राकेश सिन्हा

बीजेपी में मुस्लिम को टिकट नहीं दिए जाने के सवाल पर कहा कि इन्हीं लोगों ने सब कुछ बर्बाद किया है. हम चुनाव हारने के लिए टिकट नहीं देते. हम सबको साथ लेकर चलते हैं सरकार बनती है तो सबका साथ सबका विकास करते हैं. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश को या देश के मुसलमान भारतीय जनता पार्टी को पसंद कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 28, 2019, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details