हमीरपुर: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल दौरे के दौरान हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के गंभीर मुद्दों पर अपनी राय दी.
ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मामले पर विपक्ष के हल्ले और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की बयानबाजी को बचकाना करार दिया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की बचकाना बयानबाजी से पाकिस्तान को फायदा मिल रहा है.