रांची : झारखंड के धनबाद से निकलकर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले लेखक, अभिनेता और गैंग्स ऑफ वासेपुर के 'डेफनिट' जीशान कादरी की वेब सीरीज डॉ. डॉन (फर्रे) की शूटिंग झारखंड के विभिन्न इलाकों में चल रही है. सुंदर और आकर्षिक जगहों का चयन कर शूटिंग की जा रही है. खासकर इस वेब सीरीज में वैसे जगहों पर शूटिंग की जा रही है जहां पर वेब सीरीज की रियल लाइफ जैसी शूटिंग की जा सके.
इसी रियल फ्लेवर को लेकर वेब सीरीज की शूटिंग रांची से सटे पिठोरिया गांव में जारी है. इस कड़ी में झारखंड के वातावरण और किस तरह से लोगों का सपोर्ट मिल रहा है इसको लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता विजय कुमार गोप ने जीशान कादरी से खास बातचीत की है.
शूटिंग के दौरान उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और धीरे-धीरे झारखंड के लोग भी वेब सीरीज के प्रति जागरूक नजर आ रहे हैं. शूटिंग में लोगों का बहुत ही अच्छा सहयोग मिल रहा है. उन्होंने बताया कि पिठोरिया गांव में इस वेब सीरीज की शूटिंग इसलिए की जा रही है क्योंकि वेब सीरीज का किरदार गांव से जुड़ा हुआ है और पिठोरिया काफी ऐतिहासिक जगह है इसलिए इस जगह का चयन किया गया है.