नई दिल्ली : पिछले कुछ दिनों से देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी काफी विवादों में है. चाहें बात हॉस्टल फीस बढ़ोतरी की हो, नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने की या फिर हाल ही में कैंपस के अंदर हुए हिंसात्मक हमले की, लेकिन जेएनयू चर्चा का विषय है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में जेएनयू कुलपति का इस्तीफा देने से इनकार - कुलपति जगदीश कुमार
दिल्ली की जवाहर लाल यूनिवर्सिटी इस वक्त विवादों में है. ईटीवी भारत ने जेएनयू के कुलपति प्रो. एम जगदीश कुमार से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बेबाकी से कई सवालों के जवाब दिए. जानें क्या कुछ बोले जेएनयू कुलपति जगदीश कुमार...
![ईटीवी भारत से खास बातचीत में जेएनयू कुलपति का इस्तीफा देने से इनकार exclusive-interview-of-jnu-vc-prof--jagdish-kumar with etv-bharat-](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5707459-thumbnail-3x2-jnu-vc-interview.jpg)
डिजाइन इमेज
इस पर ईटीवी भारत ने जेएनयू के कुलपति प्रो एम जगदीश कुमार से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने लगातार उठ रहे सवालों का जवाब दिए.
देखें कुलपति प्रो एम जगदीश कुमार से खास बातचीत